ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हफ्ते में सिर्फ 1 बार नहाती है महिला! प्राइवेट पार्ट को रोज कॉटन के कपड़े से करती साफ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – नहाना एक अच्छी क्रिया है क्योंकि रोज नहाने से खून का दौरान सही बना रहता है और शरीर का तापमान भी कंट्रोल में रहता है. मगर एक महिला इन सब बातों से अलग, हफ्ते में सिर्फ 1 बार नहाने (Woman takes bath once in a week) में विश्वास करती है. इंग्लैंड के डॉर्सेट (Dorset) में रहने वाली 49 साल की नैटेली किंग (Natalie King) एक स्कूल टीचर हैं.

वो अपने 45 साल के प्लंबर पति जेमी के साथ रहती हैं. विडंबना ये है कि महिला का पति प्लंबर है इसके बावजूद वो पानी से दूर भागती है. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला हफ्ते में सिर्फ 1 बार नहाती है और 1 ही बार डियोड्रेंट का भी इस्तेमाल करती है. महिला ने बताया कि उसके पति ने उसके लिए बेहद खूबसूरत बाथरूम बनाया है. उसमें वो बबल बाथ और लाइटिंग का भी इंतेजाम कर देता है मगर महिला को रोज नहाने में कोई रुचि नहीं आती. नैटेली का मानना है कि इंसानी शरीर खुद से खुद को साफ कर लेता है इसलिए रोज नहाने से कोई फायदा नहीं होता है.

अपनी कहानी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि जब वो छोटी थीं तब उनकी मां गरीबी के कारण उन्हें हफ्ते में सिर्फ एक दिन ही नहलाया करती थीं. उनके लंबे बालों को धोना और सुलझाना मुश्किल था इसलिए वो नहाती ही कम थीं. तब से उनकी कम नहाने की आदत पड़ गई है. उन्होंने कहा कि वो हर दिन अपने स्कूल साफ कपड़े पहनकर जाती हैं और कपड़ों में सुगंध छिड़क लेती हैं जिससे उनके कपड़ों से बदबू नहीं आती है. उन्होंने बताया कि वो अपनी कांख और प्राइवेट पार्ट को रोज कॉटन के कपड़े से साफ करती हैं. बाकी शरीर वो हफ्ते में एक ही बार धोती हैं.

महिला के पति जेमी भी उनपर दबवा नहीं बनाते जो खुद रोज नहाते हैं. कई बार वो मजाक में कह देते हैं कि नैटेली साबुन का खर्च बचाती हैं. नैटेली ने साल 2006 में जेमी से शादी की थी. उनके पहले रिलेशनशिप से एक 27 साल का बेटा भी है और जेमी अपने सौतेले बेटे का बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं.

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button