x
लाइफस्टाइल

हर कपल्स के लिए बेहद जानना जरूरी है सेक्स के कुछ नियम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सेक्स किसी भी व्यक्ति की सबसे बुनियादी जरूरत है। सेक्स खुशहाल वैवाहिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और जब बात शारीरिक संबंधों की आती है तो भला कौन ज्यादा देर तक बिस्तर पर टिकना नहीं चाहेगा। सेक्स रूल्स मानने वाले अपनी सेक्स लाइफ को लेकर परेशान होने से बच जाते है। इसलिए हेल्दी सेक्स लाइफ के लिए इस तरह के नियम बनाए गए है।

सभी कपल्स चाहते है कि उनकी मैरिड लाइफ आनंदपूर्ण और सुखी हो। इसके लिए खूब कोशिशें भी की जाती है, लेकिन फिर भी अधिकांश लोगों की शिकायत होती है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी असहज है। वास्तव में हम सुखी दांपत्य जीवन के तीन प्रमुख सूत्र आदर, विश्वास और प्रेम को भूलते जा रहे है। सेक्स एक नाजुक क्रिया है जिसके लिए दो पार्टनर्स के बीच खुलकर सीधा संवाद करने की आवश्यकता होती है। लेकिन एक हैप्पी सेक्सुअल लाइफ के लिए केवल अपने पार्टनर के साथ ही बात करना जरूरी नहीं है, बल्कि आपको भी यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आप अपने साथ ईमानदारी से संवाद कर रहे है, जिसका अर्थ है अपने विचारों और भावनाओं को सुनना।

आप पहली बार सेक्स करने जा रहे है या नहीं, इससे इस बात का कोई लेना देना नहीं। क्योंकि ये नियम हर कपल्स के लिए आवश्यक है। अगर आप बेहतरीन सेक्स लाइफ चाहते है तो फिर इस तरह के सेक्स रूल्स को फॉलो करें।

खुद से पूछें कि क्या आप वास्तव में सेक्स के लिए तैयार है :
बहुत बार ऐसा होता है कि कपल सेक्स करते है, जबकि उनकी करने की इच्छा नहीं होती। न चाहते हुए भी सेक्स करने का कारण सबसे महत्वपूर्ण है कि लोग अपने पार्टनर के साथ बहस या नाराजगी से बचना चाहते है। समस्या यह है कि विवशतापूर्वक सेक्स करना वास्तव में कभी भी संतोषजनक नहीं होता है, और यह अक्सर आपको संकोचशील भावनाओं की ओर ले जाता है।

हद पार न करें :
हम एक सीमा तक ही किसी पर अपना अधिकार जमा सकते है। आपकी पार्टनर हमराही है न कि आपकी दासी। इस बात का ध्यान रखकर ही कुछ भी करें। इसलिए सेक्स को लेकर किसी भी हद तक न जाएं वर्ना सोचिए आप में और किसी रेपिस्ट में क्या फर्क रह जाएगा। वैसे भी जोर-जबरदस्ती किया गया सेक्स मैरिटल रेप कहलाता है। जैसे कपड़ों को न फाड़ें, जबरदस्ती न करें, बाइट न करें।

फूहड़ बातें न करें :
रोमांस, सेक्स इस श्रृष्टि की सबसे सुंदर और मनोरम क्रियाएं है। इसलिए इनको सुंदर तरीके से ही बयां करें। कभी भी रोमांस करने के दौरान रोमांटिक बातें करें न कि फूहड़-अश्लील भाषा का प्रयोग करें। अगर आप अपनी पार्टनर के साथ फोन सेक्स कर रहे है तो भी इस बात को न भूलें। वैसे भी फूहड़-अश्लील बातें गाली की तरह होती है।

सेक्सुअल बिहेवियर :
सेक्स के दौरान पुरुष और महिलाएं अक्सर क्रिया कुछ सेक्सुअल बिहेवियर में शामिल होना नहीं चाहते है, फिर भी करते है। इनमें से सबसे कॉमन है ओरल सेक्स करना। ज्यादातर महिलाएं पुरुषों के द्वारा ओरल सेक्स करने में कंफर्टेबल फील नहीं करती है या पुरुष कंफर्टेबल नहीं होते। इसलिए दोनों पार्टनरों को एक दूसरे की सहमति से सेक्सुअल बिहेवियर करना चाहिए। ओरल सेक्स करने से अगर दोनों पार्टनर को खुशी मिलती है, तो जरूर करें।

सुरक्षा से समझौता नहीं :
सुरक्षा को ताक पर रखकर किसी काम को नहीं करना चाहिए। अगर आपके पास कंडोम या गर्भनिरोधक चीजें नहीं है तो उस दिन सेक्स न करें। आप फोर प्ले तक भी संतुष्ट रह सकते है। इसलिए सेक्स समस्या से दूर रहना है तो सुरक्षा के नियमों का पालन करें।

अपने पार्टनर की सहमति ले :
कपल्स अपने पार्टनर के साथ एक से ज्यादा बार फिजिकल रिलेशनशिप बना सकते है, यदि वे इसके लिए कंफर्टेबल है। आज के समय में अधिकतर पति-पत्नी दोनों वर्किंग होते है और पूरे सप्ताह अपने कार्यों में बिजी होते है, तो ऐसे में यदि उन्हें लगता है कि सेक्स के लिए अलग से समय निकालना पड़ेगा, तो उनके लिए रोज सेक्स करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर उन्हें लगता है कि वे कम समय में भी इसे आराम से कर सकते है, तो जरूर करें। साथ ही एक-दूसरे से अवश्य पूछें, “क्या आप आज की रात सेक्स के लिए तैयार है या नहीं?”

पार्टनर को पॉर्न स्टार न समझें! :
आप खुद को जो भी समझते हों लेकिन अपनी पार्टनर को पॉर्न स्टार न समझें। कई लोग अपनी पार्टनर को पॉर्न फिल्मों की तरह कुछ करने को कहते है। जबकि वास्तविक जीवन में वैसा कुछ कर पाना सबके लिए संभव नहीं है। इसलिए पार्न को मोबाइल की दुनिया से बाहर न आने दें।

इन्वॉल्वमेंट जरूरी :
सेक्स को रोमांचक बनाने के लिए आपके प्रयास लगातार चलते रहने चाहिए। ऐसे में दोनों के बीच आपसी समझ और चर्चा ही मददगार साबित होती है। सेक्स की प्रक्रिया शारीरिक से ज़्यादा भावनात्मक होता है। भावनात्मक संबंध जितना गहरा होगा, शारीरिक संबंध उतना ही संतोषप्रद होगा।प्यार में गहराई लाने के लिए मन के सारे इंद्रियों को सतेज करना ज़रूरी होता है।

Back to top button