x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Anil Kapoor जर्मनी में अपने बीमारी का करा रहे हैं इलाज, धीरे-धीरे हो रहे ठीक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर ने थोड़ी देर पहले सोशल मीडिया पर अपना एख वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जर्मनी की सड़कों पर वॉक करते हुए देखे जा सकते हैं. बता दें कि एक्टर ने वीडियो शेयर करके जर्मनी आने की वजह बताई है। दरअसल वो अपनी एक बीमारी की इलाज करवा रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है.

बता दें कि अनिल कपूर (Anil kapoor) बीते 10 साल अकिलिस टेंडन इंजरी से जूझ रहे हैं. हालांकि अब वो इस बीमारी को हरा चुके हैं. यह बीमारी इंसान के पैरों के निचले हिस्से को चोटिल करती है जिससे चलने-फिरने में दिक्कत होती है और दर्द भी रहता है. इस समस्या से सर्जरी की नौबत भी आ जाती है लेकिन अनिल कपूर ने बिना सर्जरी के इस बीमारी को हरा दिया. बीते दिनों अनिल कपून ने बताया था कि वह 10 साल से इस समस्‍या से जूझ रहे थे और दुनियाभर के डॉक्टर्स ने उन्‍हें सर्जरी कराने की सलाह दी थी, लेकिन डॉक्टर मुलर ने उन्‍हें गाइड किया और उनकी मदद से बिना कोई सर्जरी के वह ठीक हुए है.

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने वीडियो के साथ पोस्ट में बताया कि वह डॉ मुलर ने मिलने पहुंचे थे. अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने वीडियो के साथ लिखा, ‘बर्फ के मौसम में परफेक्ट वॉक! जर्मनी में आखिरी दिन! मेरे इलाज के आखिरी दिन डॉ मुलर से मिलने के रास्ते में! उनके जादुई जादुई स्पर्श का आभारी हूँ!’ वीडियो में अनिल कपूर जर्मनी की सड़कों पर बर्फ पर चलते हुए नजर आ रहे हैं.

Back to top button