x
बिजनेस

तिगुना हुआ दिग्गज कंपनी का मुनाफा,टाटा ग्रुप की कंपनी ने एक साथ 2 डिविडेंड का किया एलान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 1000% से ज्यादा बढ़कर 31,807 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 2,689 करोड़ रुपए रहा था.टाटा मोटर्स ने आज यानी 10 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं.वहीं टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च के तीन महीनों का मुनाफा सालाना आधार पर 218.93% बढ़कर 17,528.59 करोड़ रुपए हो गया है.एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 5,496.04 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

टाटा मोटर्स ने 6 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का एलान किया है. साथ ही कंपनी ने 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने की भी घोषणा की है. टाटा मोटर्स की डिविडेंड ट्रैक रिपोर्ट अच्छी है. इससे पहले मई 2023 में कंपनी ने 2 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था. फाइलिंग के अनुसार एलिजिबल शेयरधारकों को 28 जून, 2024 को या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा.मार्च में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल दर साल 5,407 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,407.2 करोड़ रुपये हो गया है. बाजार को मुनाफा बढ़कर 7,376 करोड़ रुपये होने का अनुमान था.

FY24 की चौथी तिमाही में Tata Motors का कंसो आय 1.20 लाख करोड़ पर पहुंचा है. अनुमान भी इतने का ही था. कंसो मुनाफा 5408 करोड़ से बढ़कर 17407 करोड़ पर (YoY) पर आया है, जोकि तिगुनी बढ़ोतरी है. एडजस्टेड मार्जिन 12.1% से बढ़कर 14.2% पर आया है. रेवेन्यू 1.05 लाख करोड़ से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ हो गया है. एडजस्टेड EBITDA 12,797 करोड़ से बढ़कर 16,996 करोड़ पर आया है. टैक्स क्रेडिट 621 करोड़ से बढ़कर 8159 करोड़ (YoY) हो गया है.

अपने नतीजों के पहले टाटा मोटर्स के शेयरों में भी तेजी दर्ज हो रही थी. शुक्रवार के कारोबार में शेयर 1.62% तक उछला. स्टॉक 1,036 रुपये पर खुला था, और ये 1,047 पर बंद हुआ. टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी का स्टॉक 6 महीनों में अपने निवेशकों को 60.28% का रिटर्न दे चुका है. 13 नवंबर, 2023 को इसकी कीमत 653 रुपये थी. अगर 1 साल का रिटर्न देखें तो शेयर 104.65% चढ़ा है.

Back to top button