x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

नहीं रहे Mr. Bean उर्फ रोवन एटकिंसन? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है खबर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हॉलीवुड के मशहूर ब्रिटिश एक्टर रोवन एटकिंसन (Rowan Atkinson) को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. कॉमेडियन को लेकर हर कोई सोशल मीडिया पर पूछ रहा है कि मिस्टर बीन की मौत हो गई है? आपको बता दें कि ये खबर सिर्फ अफवाह है. रोवन एटकिंसन ‘मिस्टर बीन’ का मशहूर किरदार निभाते हैं वो पूरी तरह से ठीक हैं और स्वस्थ भी हैं.

दरअसल रोवन एटकिंसन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी थी कि उनकी मृत्यु हो गई हैं जिसके बाद फैंस काफी परेशान हो गए. कुछ लोग RIP मिस्टर बीन लिखने लगे, तो कुछ लोगों ने दुख व्यक्त किया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब रोवन की मौत की खबरें चली हो. रोविन एटकिंसन के बारे में मौत की झूठी खबर यू एस ब्रोडकास्टर फॉक्स न्यूज ने शेयर की थी. फॉक्स न्यूज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, फॉक्स ब्रेकिंग न्यूज- मिस्टर बीन (रोवन एटकिंसन ) का 58 साल की उम्र में कार एक्सिडेंट के दौरान निधन हो गया. इस तरह की ट्रेंडिंग खबर का हवाला देते हुए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया.

एक दूसरे ट्वीट में कहा गया था, इंग्लिश कॉमेडियन और एक्टर रोवन एटकिंसन उर्फ मिस्टर बीन की 18 मार्च 2017 को सड़क हादसे में मारे जाने की खबर थी, ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था. इन खबरों को देखने के बाद यूजर्स ने लिखा, हर साल रोवन के मारे जाने की खबर आती है. वर्क फ्रंट की बात करें तो एटकिंसन पॉपुलर सीरिज peaky Blinders में हिटलर का रोल प्ले करने वाले हैं. ‘मिस्टर बीन’ का किरदार पहली बार 1990 में दिखाई दिया था. इसके बाद धीरे- धीरे यह किरदार दुनियाभर में मशहूर हो गया था.

Back to top button