Close
मनोरंजन

‘पौरुषपुर-2’ का टीजर रिलीज,मोहब्‍बत, जुनून और बदला

मुंबई – श‍िल्‍पा श‍िंदे और अन्‍नू कपूर की यह सीरीज तब अपने इंटीमेट सीन के कारण खूब विवादों में रही थी। सीरीज में अन्‍नू कपूर और अश्‍म‍िता बख्‍शी के बीच फिल्‍माए गए बेहद बोल्‍ड सीन पर खूब शोर मचा था। अब तीन साल बाद इस सीरीज का नया सीजन यानी ‘पौरषपुर-2’ रिलीज की तैयारी में है। ऐसा लगता है कि मेकर्स ने इस बार सीरीज को पहले से कहीं अध‍िक सेंसुअस बनाने की तैयारी कर ली है, क्‍योंकि ‘पौरषपुर सीजन-2’ में शर्लिन चोपड़ा की एंट्री हुई है।

इस वेब सीरीज के मेकर्स ने इस बार शो को और ज्यादा बोल्ड बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। खबर है कि वेब सीरीज ‘पौरषपुर सीजन-2’ में शर्लिन चोपड़ा लीड रोल में नजर आएंगी। आज इस सीरीज का टीजर वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें शर्लिन चोपड़ा अपनी सेंसुअस अंदाज में लोगों पर अपना जादू चलाती नजर आ रही हैं।

Paurashpur-2 की कहानी एक बार फिर मोहब्‍बत, जुनून और प्रतिशोध पर आधारित रहने वाली है। मेकर्स ने वेब सीरीज के दूसरे सीजन में पूरी तरह से नए किरदार और नई कास्‍ट‍िंग की है। मेकर्स की ओर से जो वीडियो टीजर जारी किया गया है, इसमें Sherlyn Chopra पौराण‍िक कथाओं में दिखने वाली किसी रानी के गेटअप में नजर आ रही हैं।

Back to top button