Close
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कमर और ब्रा का साइज इतना हो तो ही करूँगा शादी, युवक ने डाली पोस्ट

मुंबई – सोशल मीडिया की दुनिया में एक मैट्रीमोनी साइट पर दुल्हन से जुड़ा अजीब विज्ञान चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक लड़के ने दुल्हन के लिए ऐसी डिमांड रखी दी जिसे पढ़कर लोगों का सिर चकरा गया. इसमें शख्स ने दुल्हन के शरीर के आकार तक में विशिष्ट मांग रख दी.

Betterhalf.ai नाम की एक मैट्रीमोनी साइट पर ये विज्ञापन अपलोड किया गया है. इसमें दुल्हन की ब्रा और कमर के अलावा पैर के विशिष्ट साइज की भी डिमांड की गई है. साइट पर विज्ञापन देने वाले लड़के ने कहा कि वो ऐसी दुल्हन की तलाश में है जो 5.2-5.4 (हाइट) 32B 32C (ब्रा साइज) और 12-16 वेस्ट साइज वाली हो. शख्स के इस विज्ञापन ने सोशल मीडिया में आते ही खलबली मचा दी है. नेटिजन जमकर विज्ञापन के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. क्योंकि शख्स ने विज्ञापन में दुल्हन के अंगों के मनपसंद साइज का ज्रिक किया है.

विज्ञापन में उसने आगे डिमांड की कि उसकी दुल्हन 80 फीसदी आकस्मिक और 20 फीसदी फॉर्मल कपड़े पहनने वाली हो. उसने अपनी डिमांड में बेडरूम के लिए भी ड्रेस कोड बताया है. विज्ञापन सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों ने शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Back to top button