x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Kangana Ranaut के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

लखनऊ – बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ उनके 1947 में भारत की आजादी को ‘भीख’ बताने वाले बयान को लेकर यूपी में मुकदमा दर्ज हो गया है. यूपी के जौनपुर जिले में अधिवक्ता विकास तिवारी ने एसीजेएम तृतीय की कोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया है. कोर्ट ने मुकदमे की सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तारीख तय की है.

विकास तिवारी ने कोर्ट में अधिवक्ता अवधेश तिवारी व अवनीश चतुर्वेदी के माध्यम से कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. उन्‍होंने कंगना के खिलाफ आरोप लगाया कि 11 नवंबर 2021 को 9:00 बजे सुबह परिवादी ने विभिन्न समाचार पत्रों चैनलों और सोशल मीडिया पर देखा सुना व पढ़ा कि कंगना ने 1947 से मिली देश की आजादी को भीख बताया है. कंगना ने यह भी कहा कि भारत देश को असली आजादी 2014 में मिली है.

शिकायतकर्ता के मुताबिक, कंगना ने ऐसा वक्तव्य देकर आजादी के लिए कुर्बानियां देने वालों को अपमानित किया है. कंगना ने समाज में उत्तेजना और उन्माद को बढ़ावा दिया है. उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिससे देश की एकता और अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े और देश गृह युद्ध की तरफ जाए.

Back to top button