x
खेल

IND vs NZ : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टेस्ट से पहले बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टीम इंडिया 25 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के पहले टेस्ट में विराट कोहली रेस्ट पर हैं, जिसके बाद अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई है. लेकिन पहले टेस्ट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए एक बेहद खराब खबर सामने आई है. दरअसल इस मैच से पहले घातक ओपनर केएल राहुल चोटिल हो गए हैं और वो अब पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.

ओपनर केएल राहुल चोट के चलते पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. ये खुलासा खुद एक बीसीसीआई सोर्स ने किया है. हालांकि राहुल की चोट कितनी घातक है इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है. अब वो पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल के साथ ओपन नहीं कर पाएंगे और उनकी जगह शुभमन गिल को पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि इस सीरीज से रोहित शर्मा पहले ही बाहर हैं.

बता दें कि राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर अब भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है. हालांकि सूर्यकुमार पारी की शुरुआत तो नहीं करेंगे, लेकिन शायद उन्हें मिडिल ऑर्डर में आजमाया जा सकता है. सूर्यकुमार को पहले इस टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब राहुल के बाहर होने पर उनकी वापसी हुई है.

भारतीय टीम – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्द कृष्णा

Back to top button