x
विश्व

Breaking!! इजरायल में मिला 2100 साल पुराना यूनानी किला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

जेरूसलम – एक से बढ़कर एक रहस्‍यमय पुरातात्विक वस्‍तुओं को अपने अंदर समेटे इजरायल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। इजरायल में पुरातत्‍वविदों को यूनानी काल का एक किला मिला है जो करीब 2100 साल पुराना है। इस किले में हथियार, लकड़ी के जले हुए बीम और दर्जनों सिक्‍के भी मिले है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा की ईसापूर्व 112 में यह मारेशा के नजदीक हसमोनेन्‍स और सेलेउसिड के बीच हुई जंग का यह एक मजबूत सबूत है। उस समय मारेशा लाचिश इलाके में सबसे बड़ा यूनानी शहर था। यह यूनानी किला 49 फुट चौड़ा और 49 फुट लंबा है। इस किले में दो फ्लोर थे और सात कमरे थे। इसमें एक सीढ़ी भी बनी हुई थी जो 16.4 फुट ऊंची थी। इसकी बाहरी दीवार 10 फुट चौड़ी थी। इसे बड़े बड़े पत्‍थरों से बनाया गया था। इस दीवार को कोई जल्‍दी पार न कर सके, इसके लिए उस पर स्‍लोप बनाए गए थे।

यह किला एक पहाड़ी की चोटी पर था जिससे प्राचीन काल के मुख्‍य रास्‍ते पर आसानी से नजर रखी जाती थी। इस किले की मदद से मारेशा शहर की निगरानी की जाती थी। मारेशा यूनानी काल में इदूमेइआ की राजधानी थी। इस किले की खोज करने वाले पुरातत्‍वविद डॉक्‍टर सार गनोर ने कहा कि इस खुदाई स्‍थल से हनुक्‍का की कहानियों के बारे में महत्‍वपूर्ण साक्ष्‍य मिला है। यूनानी शहर मारेशा की हसमोनेन्‍स के हमले से रक्षा के लिए सेना के कमांडरों की ओर से बनाए गए किले की हमने खोज की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुरातत्‍वविदों को खुदाई के दौरान तबाही की एक मोटी परत मिली है। यह परत 1.6 फुट मोटी है और विशाल पत्‍थरों के नीचे मिली है। यह पत्‍थर इमरात के ऊपरी हिस्‍से से गिरे थे। इस परत से लोहे के हथियार, जली हुई बीम और दूसरी शताब्‍दी ईसापूर्व के दर्जनों स‍िक्‍के मिले है।

Back to top button