x
बिजनेस

Darwin EVat ने लॉन्च किए अपने तीन Electric Scooter


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आये दिन देश में बढ़ते पेट्रोल और डीज़ल के दामों के बीच इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों से प्रदुषण भी कम फैलता है। पेट्रोल डीज़ल से चलने वाले वाहनों के विकल्प में इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहन एक बेहतर विकल्प है। पेट्रोल टू व्हीलर खरीदने वाले ग्राहक लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ मुड़े है।

बाजार में लगातार बढ़ रही डिमांड के मद्देनजर रखते हुए डार्विन प्लैटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज (DGPC) ने इलेक्ट्रिक वीइकल्स सेगमेंट में एंट्री करते हुए भारत में 3 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है जो कि शानदार लुक और अच्छी बैटरी रेंज वाले है। कंपनी ने बैटरी संचालित 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर D5, D7 और D14 लॉन्च किए है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए एक इवेंट में इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को इंटरनेशनल बॉक्सिंग प्लेयर मैरी कॉम ने लॉन्च किया है। Darwin EVAT ने अपने तीनों स्कूटरों की कीमत को 90 हजार रुपए से कम है। दिल्ली में इनकी एक्स-शोरूम कीमत 68,000 रुपये से लेकर 86,000 रुपये के मध्य है। Darwin EVAT को स्टार्टअप कंपनी ने तैयार किया है। ये 100 प्रतिशत मेड इन इंडिया स्कूटर है । कंपनी ने स्कटूर के उत्पादन के लिए दिल्ली-एनसीआर में 450 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़ी फैक्ट्री लगाई है। डार्विन के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक, कोमाकी, एवन समेत अन्य बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज के बारे में बात करे तो Darwin EVAT में रिमूवेबल बैटरी का उपयोग किया गया है, जिसे कभी भी बदला जा सकता है। कंपनी ने इस स्कूटर के लुक पर बहुत शानदार काम किया है। इसका डिजाइन बहुत स्मूथ है। इसमें गोल हैडलैम्प दिया गया है, जो इसके लुक को रिचनेस देता है। ये मोपेड लड़कियों को बेहदपसंद आएगी। इस तीन अलग- अलग मॉडल वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल सिंगल चार्ज में 70 किमी से लेकर 120 किमी तक की रेंज देते है।

Darwin EVat D5, D7 और D14 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसका डिजाइन काफी मस्कुलर है। इसमें कीलेस एंट्री, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग, स्पीड कंट्रोल गियर, बैटरी स्वैपिंग, बड़ा एलसीडी डिस्प्ले, यूएसबी मोबाइल चार्जर पोर्ट, हजार्ड स्विच और हाई क्वॉलिटी सस्पेंशन समेत कई अन्य खूबियां देखने को मिलेंगी।

Back to top button