x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Amazon Prime पर मौजूद हैं 7 सबसे डरावनी हिंदी फिल्में, देखने के बाद नहीं रह पाएंगे अकेले


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली : आज कल ओटीटी का दौर है। घर बैठे लोगों को नयी-पुरानी फिल्म, न्यूज़, सीरियल, लाइव शो देखने को मिल जाते है। ऐसे में आज बात करते है अमेजन प्राइम वीडियो का। अगर आपको हॉरर फिल्में पसंद है तो यहाँ एक से बढ़कर एक डरावनी फिल्मे मौजूद है। प्राइम वीडियो पर साल 2021 तक रिलीज हुईं कुछ सबसे डरावनी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कमजोर दिल वालों को बिलकुल नहीं देखना चाहिए. ये कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें देखने के बाद आपको अंधेरे में अपने साये तक से डर लगने लगेगा।

SAW– इस लिस्ट में पहले पायदान पर है हॉलीवुड फिल्म SAW. इस फिल्म के अभी तक कुल 7 पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं. एक फिल्म एक ऐसे साइको किलर की कहानी है जो बेहद भयानक और दर्दनाक तरीकों से लोगों को मारता है. ये किलर लोगों को जानलेवा गेम्स खिलाता है और गेम में हारने पर उनकी बेहद दर्दनाक मौत होती है. फिल्म में खून-खराबे वाले बेहिसाब सीन हैं.

HOST – इस लिस्ट में दूसरी फिल्म है HOST. ये फिल्म लॉकडाउन के दौरान ही बुनी गई है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह एक जूम मीटिंग के दौरान कुछ दोस्तों को अपने घरों में अजीब गतिविधियां महसूस होती हैं. बाद में उन्हें पता चलता है कि जूम के जरिए ही उनके घरों में कुछ ऐसा प्रवेश कर गया है जिससे निजात पाना अब मुश्किल है.

LIGHTS OUT – इस लिस्ट में तीसरा नाम है फिल्म LIGHTS OUT का. अमेजन प्राइम पर मौजूद ये कुछ सबसे डरावनी फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म एक ऐसे भूत के बारे में है जो अंधेरा होते ही कहीं ज्यादा ताकतवर हो जाता है. फिल्म का पिक्चराइजेशन इतना पावरफुल है कि हर सीन पर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. कमजोर दिल वालों को ये फिल्म बिलकुल भी नहीं देखनी चाहिए.

BEFORE I WAKE – अगर आपके छोटे बच्चे हैं तो आपको फिल्म BEFORE I WAKE जरूर देखनी चाहिए. ये फिल्म हिंदी डबिंग में उपलब्ध है और इसमें एक ऐसे बच्चे की कहानी दिखाई गई है जो सोने से डरता है. एक कपल ने इस बच्चे को गोद लिया है और उन्हें इसके बारे में कुछ खास नहीं पता. असल में ये बच्चा जो कुछ भी सपने में देखता है वो हकीकत हो जाता है. यानि उसके अच्छे और बुरे दोनों ही सपने सच हो जाते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह आसपास होने वाली चीजों से एक बच्चा प्रभावित होता है.

TUMBAAD – अमेजन प्राइम पर मौजूद डरावनी फिल्मों की बात हो और इस लिस्ट में TUMBAAD का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. ये फिल्म एक बहुत खूबसूरत मैसेज देती है कि किस तरह लालच बुरी बला है. फिल्म के बारे में बस इतना ही कहना काफी होगा कि इसे IMDb पर 10 में से 8.3 रेटिंग मिली है.

THE GRUDGE – अमेजन प्राइम की कुछ सबसे डरावनी फिल्मों में THE GRUDGE का भी नाम शुमार है. ये कहानी है एक ऐसे डिटेक्टिव की जिसे कुछ मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने का टास्क दिया जाता है. हालांकि अपने काम के दौरान वो कुछ ऐसे हालातों से होकर गुजरता है जिससे उसे समझ में आता है कि ये मर्डर कोई सामान्य मर्डर नहीं थे बल्कि मामला काफी ज्यादा पेचीदा है.

THE BOY – इस लिस्ट में अगला नंबर है फिल्म THE BOY का. फिल्म की कहानी एक सुनसान घर के बारे में है जहां एक बुड्ढा और बुढ़िया अपने बेटे के साथ रहते हैं. वह अपने छोटे बेटे की देखभाल के लिए एक नैनी को हायर करते हैं और फिर नैनी को पता चलता है कि जिसे ये बूढ़ा कपल असल में उनका बेटा बता रहा है वो एक डॉल है. धीरे-धीरे इस नैनी को पता चलता है कि ये डॉल हरकतें करती है और यहीं से असली कहानी शुरू होती है.

Back to top button