x
ट्रेंडिंगभारत

झारखंड : रेलवे की पटरियों पर उपद्रवियों द्वारा बम विस्फोट, पटरी से उतरा डीजल इंजन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

झारखंड – झारखंड के धनबाद मंडल में रेलवे की पटरियों का एक हिस्सा विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त होने से शनिवार सुबह यहां एक डीजल इंजन पटरियों से उतर गया। भारतीय रेलवे ने बताया कि धनबाद मंडल के गरवा रोड और बरकाना खंड के बीच बम विस्फोट हुआ। उसने बताया कि उपद्रवियों द्वारा बम विस्फोट करने की असामान्य घटना में धनबाद मंडल में डीजल का इंजन पटरी से उतर गया।

सूत्रों ने इसे नक्सली घटना बताया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। पटरियों की मरम्मत का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है।

नक्सलियों ने विस्फोट कर टोरी-लातेहार रेलखंड पर रिचुगुटा-डेमू स्टेशनों के बीच विस्फोट कर रेल की पटरी को उड़ा कर पूरी तरह से बधित कर दिया है. देर रात से रेल परिचालन अप और डाउन दोनों बंद है. जिसके कारण यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. वहीं, ट्रैक के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद जहां-तहां रोक दी गई. ऐसे में रेलवे ने 2 पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं.

नक्सली नेता प्रशांत बोस और शीला मरांडी की रिहाई की मांग कर रहे नक्सलियों ने लंबे समय के बाद एक बार फिर रेल लाइन को निशाना बनाया है. इस विस्फोट के वक्त कोई भी ट्रेन इस रेलवे ट्रैक पर नहीं आ रही थी. वरना बड़ी घटना घट सकती थी. इसके साथ ही नक्सलियों ने आज भारत बंद बुलाया है. वहीं, रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर इस मामले की जांच में जुट गई है.

Back to top button