x
खेल

Ind Vs Nz : VIP ट्रीटमेंट नहीं मिलने से नाराज हुए मैच देखने पहुंचे झारखंड के मंत्री, गुस्से से हुए आग-बगूले


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

रांची – टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी करते हुए न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज (India vs New Zealand, 2nd T20I) जीत ली. रांची में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया. फुल टाइम टी20 कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने पहली टी20 सीरीज जीती.

इस दौरान मैच देखने पहुंचे मंत्री अधिकारियों पर भड़क उठे। झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन और जगरनाथ महतो हुए VIP ट्रीटमेंट न मिलने पर नाराज हुए। दोनों सामान्य कुर्सी और गंदा शीशा देखकर नाराज हुए। मंत्री ने कहा कि हम लोगों के यहीं बैठने की जगह है? मंत्री का यही प्रोटोकॉल है? ये व्यवस्था है क्या? आप मंत्री के लिए ये शीशा दिए हैं? मंत्री के लिए ये कुर्सी?

मंत्री- हम लोगों के यहीं बैठने की जगह है ?
अधिकारी- सर बेस्ट व्यू है यहां पर
मंत्री- अच्छा, नीचे वाला खराब है? शीशा..शीशा ये
अधिकारी- शीशा का अलग है..ये बेस्ट व्यू है क्रिकेट के हिसाब से और क्रिकेट के अलावा
मंत्री- क्या अलावा…मंत्री का यही प्रोटोकॉल है?
अधिकारी-जी, सर बेस्ट व्यू अगर किसी का पूछें तो इसी लेवल में
मंत्री- ये कुर्सी और ये शीशा
अधिकारी- ठीक है ये शीशा में है कुछ ऐसा वो हो जाना चाहिए था, वो नहीं हुआ है..लेकिन सर इसी में आपके ड्रेसिंग रुम के इसी लेवल में लोग बैठे हैं। ये बेस्ट व्यू है…क्रिकेट के हिसाब से देखें।

मंत्री- हम लोग प्रोटोकॉल के हिसाब से आते हैं व्यवस्था बनाते हैं…ये व्यवस्था है क्या?
अधिकारी- वहां पर सर ग्राउंड जो लेवल है ना
मंत्री- नहीं ये व्यवस्था है क्या?
अधिकारी- हम लोग बोलते हैं अपने वॉलिंटियर्स को
मंत्री- जब हम बोलेंगे तब बोलिएगा…ये शीशा आप दिए हैं मंत्री के लिए
अधिकारी- मैं सर इसको बोलता हूं, व्यवस्थित कर देंगे इसको
मंत्री- ऐसा व्यवस्था है क्या ?
अधिकारी- मैं व्यवस्थित करने का बोलता हूं

Back to top button