x
खेलट्रेंडिंग

टिम पैन के इस्तीफे के बाद पैट कमिंस को कप्तान बनाया जा सकता है, 65 साल में पहला गेंदबाज करेगा कप्तानी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टिम पैन (Tim Paine) के कप्तानी छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्रिकेट में ऐतिहासिक बदलाव आने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया को अब एशेज सीरीज (Ashes Series) के लिए नया कप्तान बनाना होगा. नए कप्तान की रेस में पैट कमिंस (Pat Cummins) का नाम सबसे आगे है, जो पहले से ही टीम के उप कप्तान हैं. अगर पैट कमिंस को कप्तान बनाया जाता है तो यह 65 साल में पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम (Australia Test team) की कप्तानी गेंदबाज करेगा. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच अगले महीने से एशेज सीरीज होनी है. टिम पैन इस सीरीज के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बनाए गए थे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए 1956 में रेमंड लिंडवाल (Raymond Lindwall) ने 1956 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. रे लिंडवाल (Ray Lindwall) स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज थे. उनके नाम 61 टेस्ट मैच में 228 विकेट दर्ज हैं. लिंडवाल आखिरी तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच में कप्तानी की है. उसके बाद से आज तक किसी गेंदबाज को यह मौका नहीं मिला. जबकि ऑस्ट्रेलिया में डेनिस लिली से लेकर ग्लेन मैक्ग्रा जैसे बेहतरीन गेंदबाज हुए हैं.

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं. वे अब तक 34 टेस्ट, 69 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. कमिंस टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर भी हैं. टिम पैन (Tim Paine)ऑस्ट्रेलिया के 46वें टेस्ट कप्तान थे. यानी अगर मौका मिलता है तो पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान होंगे.

लगातार दो कप्तानों के विवादों में फंसने के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (Cricket Australia) नए कप्तान की तलाश में जुट गया है. सीए (CA) इस तलाश में पहला नाम पैट कमिंस का ही आ रहा है. इसकी वजह भी साफ है. ऑस्ट्रेलिया में अगर मार्नस लैबुशेन को छोड़ दिया जाए तो कोई भी युवा बल्लेबाज ऐसा नहीं है, जिसकी टेस्ट टीम में जगह पक्की हो. ऑलराउंडर भी टीम में आते-जाते रहते हैं. ऐसे में 28 साल के पैट कमिंस ही बोर्ड की पहली पसंद हो सकते हैं, जिनका अनुभव और उम्र भी कप्तानी के लिए परफेक्ट है.

Back to top button