ट्रेंडिंग

गुजराती सिंगर उर्वशी रादादिया पर हुई बाल्टी भरकर नोटों की बारिश – Video


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अहमदाबाद – बाल्टी भरकर ऊपर पैसों की बारिश करने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो फेक नहीं बल्कि सच है। यह वायरल वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का है, जहां फेमस गुजराती सिंगर उर्वशी रादादिया पर बाल्टी भरकर नोटों की बारिश हुई। वह एक कार्यक्रम में परफॉर्म कर रही थीं. तभी पीछे से एक शख्स आता हुआ दिख रहा है और उनपर बाल्टी भरकर नोटों की बारिश करने लगता है.

मंच के चारों ओर सिर्फ नोट ही बिखरे हुए हैं. गाना गा रहीं उर्वशी रादादिया के आगे-पीछे हर जगह पैसों का ढेर लगा हुआ है. ये अद्भुत नजारा वाकई में हर किसी को हैरान कर दे रहा है. यहां तक कि दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भी सिंगर पर पैसों की बौछार कर रहे हैं. ये अद्भुत नजारा वाकई में हर किसी को OMG कहने पर मजबूर कर रहा है. ऑडियंस में मौजूद लोग भी सिंगर पर पैसों की बौछार कर रहे हैं.

उर्वशी रादादिया पर नोटों की बारिश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो देख लोग जलने को मजबूर हो रहे हैं. उर्वशी रादादिया ने इस वीडियो को इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- श्री समस्त हीरावाड़ी ग्रुप द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें लोकदैरा का आयोजन किया गया. आपके अमूल्य प्यार के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.

उर्वशी रादादिया फेमस गुजराती फोक सिंगर हैं. उन्हें काठियावाड़ (Kathiawar) की cuckoo के नाम से भी जाना जाता है. वे अपने गाने ‘नगर नंद जी ना लाल’ सॉन्ग के लिए फेमस हैं.

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button