Close
खेलमनोरंजन

एकता कपूर को हैं इस बॉलीवुड एक्टर पर क्रश!

मुंबई – रणवीर सिंह के रियलिटी शो द बिग पिक्चर में टीवी जरीना क्वीन एकता कपूर और मौनी रॉय पहुंची. इस दौरान मौनी ने खुलासा किया कि एकता को रणवीर पर बड़ा क्रश है. शो में मौनी वहां बैठी ऑड‍ियंस से कहती हैं- क्या आप लोग जानना चाहते हैं कि एकता कपूर का क्रश कौन है. इसके बाद वे एकता का एक थ्रोबैक वीड‍ियो दिखाती हैं.

इस वीड‍ियो में एकता रणवीर पर अपने क्रश होने की बात को बताती नजर आईं. यह वीड‍ियो देख एकता तो शर्माई वहीं रणवीर की छाती भी खुशी से और चौड़ी हो गई.

द बिग पिक्चर शो में अब तक कई दिग्गज सेल‍िब्रिटीज श‍िरकत कर चुके हैं. एकता और मौनी से पहले शो में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सलमान खान, कटरीना कैफ, रोह‍ित शेट्टी आद‍ि कलाकार आ चुके हैं. सैफ और रानी यहां अपनी फिल्म बंटी और बबली 2 के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस बीच रणवीर ने रानी के साथ शानदार डॉस परफॉर्मेंस भी दिया था.

Back to top button