x
लाइफस्टाइल

‘इन’ घरेलु टिप्स को अपना कर पाए ब्रा स्ट्रैप्स के दाग से छुटकारा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – जब लड़की बाल्यावस्था को खत्म करने के बाद किशोरावस्था में कदम रखती है तब उसके शरीर में काफी सारे बदलाव आते है। कई बार हम खूबसूरती को निखारते वक्त अपनी शरीर के कुछ हिस्सों को भूल ही जाते है। इसमें से एक है हमारी अंदरूनी प्राइवेट पार्ट्स। ये वे हिस्से होते है जो आमतौर पर कपड़ों से ढके रहते है। ब्रा हमारी स्किन के सीधे संपर्क में रहती है क्योंकि ये हमारी स्किन से एकदम चिपकी हुई रहती है। लेकिन कुछ ड्रेसस में ये उभरकर सामने आते है जैसे की ब्रा के स्ट्रैप के निशान।

ब्रा अमूमन महिलाएं हमेशा ही पहनती है और अगर वो ब्रा काफी टाइट है तो आपके कंधे, पीछ और सीने पर निशान बन जाते है। अगर आपके कंधों के हिस्से पर भी ब्रा के स्ट्रैप के निशान दिखाई देते है तो आपको पसंदीदा ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनना मुश्किल हो जाता है। अगर वक्त के साथ इन निशानों पर ध्यानों नहीं देते हैं तो तो ये बहुत ज्यादा भद्दे लगने लगते है। ऐसे में सबसे पहले तो आपको सही साइज़ की ब्रा पहनना शुरू करना चाहिए। साथ ही कोशिश करें कि जब रात में आप सोती हैं तो ब्रा उतार कर सोएं। इससे आपके ब्रेस्ट और उसके आसपास की स्किन को सांस लेने की जगह मिलेगी।

इन निशानों के लिए आपकी ब्रा की क्वालिटी और फिटिंग भी जिम्मेदार होती है। कई बार खराब क्वालिटी की ब्रा अपनी बॉडी में कस जाती है, जिससे आपके कंधों, पीठ और बस्ट लाइन में ब्लड सर्कुलेशन कम करने लगता है और इससे धीमे धीमे निशान पड़ने लगता है। कई बार खराब क्वालिटी की ब्रा भी शरीर में हाइपर पिगमेंटेशन का कारण बन जाती है और त्वचा पर निशान छोड़ती है। पहले से पड़ चुके ब्रा के निशानों को दूर करने के लिए आप ये तरीके अपना सकती है।

स्क्रब करें :
ब्रा काफी टाइट होती है जिसकी वजह से स्किन काली पड़ जाती है। ये दाग देखने में अच्छे नहीं लगते। अगर आपको ये समस्या है तो आप स्क्रबिंग करके इसे दूर कर सकती है। अपने पूरे ब्रा एरिया की स्क्रबिंग अच्छी तरह से करें। इससे इस एरिया की डेड स्किन निकल जाएगी। हफ्ते में एक बार नहाते हुए स्क्रबिंग करेंगी तो आपके ऐसे निशान नहीं पड़ेंगे।

ऐलोवेरा जेल :
ये जेल बाज़ार में काफी आसानी से मिल जाता है। रात में सोते वक्त अपनी त्वचा पर एलोवेरा लगाएं और सुबह तक इसकी ठंडक आपना जादू बिखेर चुकी होगी। धीरे-धीरे आपकी स्किन पर पड़े ब्रा के निशान कम होने लगेंगे।

हल्दी नींबू का लेप :
हल्दी स्किन का रंग निखारने का काम करती है। नींबू का रस नैचुरल ब्लीच होता है। थोड़ी हल्दी में नींबू का रस मिलाकर आप अपने ब्रा के निशानों पर लेप की तरह लगाएं। 10-15 मिनट के बाद धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करने से ब्रा के दाग नैचुरली दूर हो जाएंगे।

मॉश्चुराइज़र :
आप अपने चेहरे, हाथ और पैर पर तो मॉश्चराइज़र लगाती होंगी, लेकिन ब्रेस्ट पर नहीं। आपको अपनी ब्रेस्ट को भी मॉइश्चुराइज़ करना चाहिए। इससे आपकी स्किन मुलायम होती है और रैशिज़ नहीं पड़ते। मॉश्चुराइज़ करते हए थोड़ा मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है जिससे ब्रा के निशान कम होते है।

दूध का उपयोग :
दूध त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में आप त्वचा में पड़ने वाले ब्रा के निशानों से छुटकारा भी दूध से पा सकती है। इसके लिए आपको 1 /2 कप दूध में करीब 1 चम्मच गुलाब जल मिलाना होगा। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके इसको आप त्वचा के प्रभावित हिस्सों में मसाज करें। ये मसाज करीब 5 मिनट तक करके इस हिस्से को छोड़ दें और फिर करीब 15 मिनट बाद धो लें। दूध त्वचा के लिए एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है और गुलाब जल शरीर की टैनिंग दूर करता है।

Back to top button