Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अदिति राव हैदरी की हंसिनी वाली चाल ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका -वीडियो वायरल

मुंबई – संजय लीला भंसाली की हीरामंडी रिलीज हो चुकी है। हीरामंडी के रिलीज होने के बाद इसके कुछ सीन्स सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहे हैं, जो सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। वहीं हीरामंडी के रिलीज होने के कुछ दिनों के बाद अब अदिति राव हैदरी का एक डांस क्लिप सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ये क्लिप बिब्बो जान (अदिति राव हैदरी) की है, जिसमें बिब्बोजान ‘सैयां हटो जाओ’ गाने पर फरदीन खान के सामने मुजरा करती हुई दिखीं हैं। इस गाने में बिब्बो जान डांस के बीच में गजगामिनी वॉक किया है, जिसे देख फैंस और दर्शक बिब्बोजान की इस चाल के कायल हो गए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Kriti ❤️ (@kritiscribbles)

अदिति राव हैदरी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में

अदिति राव हैदरी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आई हैं। संजय लीला भंसाली की 1 मई को रिलीज हुई इस बहु प्रतीक्षित सीरीज में अभिनेत्री बिब्बोजान के किरदार में नजर आई हैं। उनके अभिनय की तो तारीफ हो ही रही है, लेकिन सबसे ज्यादा वायरल हुई है इस सीरीज से उनकी चाल। अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, तो स्क्रॉल करते हुए अदिति के इस वायरल वीडियो से जरूर दो-चार हुए होंगे, जिसमें वह हंसगामिनी बनी नजर आ रही हैं। आपको पता है कि अदिति की यह चाल कहां से ली गई है?

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं वीडियो

फेसबुक हो या इंस्टाग्राम ‘हीरामंडी’ से अदिति राव हैदरी का वीडियो वायरल हो रहा है। अभिनेत्री का यह सीन तब का है, जब वह मुजरा करती नजर आती हैं। वह झटककर हंसिनी सी चाल में चलती दिखी हैं। पिछले कई दिनों से उनका यह सोशल मीडिया पर वीडियो ट्रेंड में है। यूजर्स इस पर अदिति की तारीफ करते नहीं थक रहे। नीचे साझा किया गया वीडियो डेली स्क्रॉल (@dailyy_scroll) नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से साझा किया गया है।

संस्कृत में ‘गजगामिनी का अर्थ ‘हाथी की चाल’

संस्कृत में ‘गजगामिनी का अर्थ ‘हाथी की चाल’ को कहते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि उनकी चाल गरिमापूर्ण और राजसी होती है। यहां पर अदिति की चाल की तुलना भी राजसी से कुछ कम नहीं है। हालांकि, इस बीच मधुबाला और माधुरी दीक्षित के भी पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं।

इस अभिनेत्री से लिया आइडिया?

अदिति राव हैदरी की इस चाल की जहां लोग तारीफ करते नहीं थक रहे, वहीं कुछ लोग इसे कॉपी बता रहे हैं। ऐसी ही चाल फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में मधुबाला की थी। इंस्टाग्राम पर @chaarsoubis नाम के हैंडल से साझा किए गए एक वीडियो में अदिति राव हैदरी और मधुबाला दोनों की वीडियो को साझा किया गया है। हालांकि, इस पर यूजर्स ट्रोल न करके, भंसाली की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भंसाली बेहतर तरीके से जानते हैं कि चीजें कहां से लेनी हैं’।

Back to top button