Close
खेल

पाकिस्तानी-बांग्लादेश मैच से पहले बवाल, झंडे की वजह से सीरीज रद्द करने की मांग

ढाका – टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में हार के बाद पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है. बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान 3 टी20 और 2 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज का आगाज 19 नवंबर से हो रहा है लेकिन इस मैच से पहले ही पूरे बांग्लादेश मे पाकिस्तानी टीम का विरोध शुरू हो गया है.

दरअसल पाकिस्तानी टीम ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट्स के पास अपने देश का झंडा लगा दिया जिसे देख बांग्लादेशी फैंस बहुत नाराज हो गए हैं. नाराजगी भी इतनी कि सीरीज तक रद्द करने की मांग होने लगी हैं. बांग्लादेशी फैंस ने ट्विटर पर कहा कि दूसरे देश में आकर जिस तरह पाकिस्तानी टीम अपना झंडा लगा रही है वो गलत है और बाबर आजम की टीम को तुरंत वापस चले जाना चाहिए.

बता दें टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपने नेट्स सेशन के दौरान पाकिस्तान का झंडा लगाती थी. यूएई में ये मुद्दा उछला नहीं लेकिन बांग्लादेशी लोगों को ये बात कतई मंजूर नहीं दिखाई दे रही है.

Back to top button