x
लाइफस्टाइल

भारत की 12 बेस्ट रोड ट्रिप जगह, जहां आप इस दिसंबर जा सकते है घूमने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत का लगभग प्रत्येक शहर रोड्स द्वारा एक दूसरे से अच्छी तरह से कनेक्ट है। सिर्फ समतल जगहें ही नहीं बल्कि पहाड़ी जगहें भी अच्छी तरह से कनेक्ट है। शायद, इसलिए आज के समय में भारत में रोड ट्रिप की सफ़र पर दोस्तों के साथ निकलने का एक अलग ही मज़ा रहता है। भारत में मौजूद कुछ सड़के खतरों, रोमांच और प्राकृतिक सुन्दरता से भरी हुई हैं, जहां बाइकर्स और पर्यटक अक्सर इन रोमांचक रोड ट्रिप पर जाते रहते हैं।

आप बस, या फ्लाइट से कहीं जाएंगे तो सफर के दौरान का समय सो कर काटेंगे मगर अपने साधन से रोड ट्रिप करते हुए आप उस दौरान हर लमहे को जी सकते हैं. तो चलिए चलते हैं भारत की कुछ बेस्ट रोड ट्रिप डेस्टिनेशन की ओर…

दिल्ली टू लेह रोड ट्रिप –
दिल्ली से मनाली और फिर मनाली से लेह तक की यह रोड ट्रिप बाइकर्स के बीच बेहद ही फेमस है। सुंदर परिदृश्य और रोमांच से भरपूर यह ट्रिप इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स में से भी एक है। दिल्ली से लेह की दूरी लगभग 1020 किलोमीटर है और इस बीच NH 1 और NH 21 से होकर गुज़रना पड़ता है। दिल्ली टू लेह रोड ट्रिप में लगभग 25 घंटे का समय लग सकता है।

मनाली से लेह –
कामकाज से थके मन को अगर कोई शांत कर सकता है तो वो है प्रकृति का स्नेह. जब एक ठंडी हवा की थपकी आपको बताती है कि आप प्रकृति की गोद में हो, तब आप कुछ समय के लिए अपने जीवन के सभी झमेलों को भूल जाते हैं. ऐसा ही प्रकृति स्नेह आपको मनाली से लेह के रोड ट्रिप के दौरान मिलेगा. इस यात्रा के दौरान मिलने वाले आनंद को शब्दों में नहीं लिखा जा सकता, इसे सिर्फ़ आप वहां जा कर महसूस ही कर सकते हैं.

मुंबई से गोवा –
अगर सबसे बेहतरीन रोड ट्रिप के लिए कोई अवार्ड होता तो ये पक्का मुंबई से गोवा रोड ट्रिप को ही मिलता. ऐसा हम नहीं कहते बल्कि जिन्होंने भी ये शानदार अनुभव लिया है उन सभी का ऐसा ही मानना है. यात्रा के अलावा यहां आपको लुभाएग चमकता हुआ सूरज, सड़कों पर बिछी रेत और समंदर. आप बिना रुके इस सफर को 12 घंटे में पूरा कर सकते हैं. अगर आप एनएच 17 का रूट लेते हैं तो सुबह मुंबई से रवाना हो कर शाम को गोवा की पार्टीज़ शुरू होने से पहले आप वहां पहुंच जाएंगे. खाने पीने के भी एक से एक ठिकाने मिलेंगे आपको इस सफर में, जिससे आपका मन और पेट दोनों भरे रहेंगे.

जयपुर से जैसलमेर –
प्रकृति के अलावा अगर कोई चीज़ आपके बेचैन व थके हुए मन को सुकून पहुंचा सकती है तो वो है हमारी संस्कृति. यह रोड ट्रिप आपको देश की एक चर्चित संस्कृति से रू ब रू करवा सकती है. इस यात्रा के दौरान आपको भारतीय परंपराओं के इस अनोखे पहलु, यहां के फैशन, माहौल और ऊंट की सवारी से प्यार हो जाएगा. इधर की शानदार सड़कों से होते हुए जब आप गुजरेंगे तो आपको देखने को मिलेगा पिंक सिटी जयपुर से गोल्ड सिटी जोधपुर तक का शानदार नज़ारा और यहां के छोटे छोटे गांवों की खूबसूरती. लगभग 600 किमी की यात्रा के लिए आपके 2 से 3 दिन लग सकते हैं.

चेन्नई से मुन्नार – अगर आप चेन्नई में हैं और चाहते हैं कि कुछ समय के लिए आपको मन की शांति मिले तो इसी समय तैयार हो जाइए चेन्नई से मुन्नार रोड ट्रिप के लिए. शानदार मौसम में समंदर का शानदार नज़ारा और चाय के बागानों का मनमोहक दृश्य आपके इस रोड ट्रिप में चार चांद लगा देगा. इसके अलावा इस रूट की सड़कों के तो क्या ही कहने.

कुल मिला कर ये रोड ट्रिप आपके जीवन के सबसे यादगार पलों में स्थान बनाने की पूरी क्षमता रखता है. इस ट्रिप के दौरान एक से एक बढ़िया ढाबे भी आपको मिलेंगे. 583 किमी के इस सफर के दौरान आप चेन्नई से निकलेंगे तो पुडुचेरी, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल होते हुए मुन्नार पहुंचेंगे. इस रोड ट्रिप के लिए अक्टूबर से मार्च तक का समय सबसे बढ़िया माना जाता है. इन दिनों यहां का मौसम रोड ट्रिप को और शानदार बना देगा.

शिमला से मनाली –
घूमने के नज़रिए से शिमला और मनाली का सफर अपने आप में ही काफ़ी दिलचस्प है और कहीं इसके ऊपर से आप शिमला से मनाली का रोड ट्रिप प्लान कर लें तो क्या ही कहने. वैसे भी अगर आप शिमला घूमने गये हैं और मनाली देखे बिना वापस आ जाएंगे तो प्रकृति बुरा मान सकती है. जब आप इस यात्रा के लिए निकलेंगे तब 250 किमी के इस पहाड़ी रोड ट्रिप में आपको सुंदर नगर, मंडी और कुल्लू जैसे जगहों की खूबसूरती देखने का भी मौका मिलेगा.

दार्जिलिंग से गंगटॉक –
चाय के बागान और कुदरत की बरसती ममता के लिए दार्जिलिंग पहले ही बहुत प्रचलित है. इसके अलावा आप अगर दार्जिलिंग से गंगटॉक का रोड ट्रिप प्लान कर लेते हैं तो क्या ही कहने. इस यात्रा के दौरान आप पहाड़ों से गुज़रते हुए दार्जिलिंग से निकलेंगे तब आपको देखने को मिलेगी कलिमपोंग, मानपुर और फिर पेलिंग की खूबसूरत वादियां और इन वादियों का लुत्फ़ लेते हुए आप पहुंच जाएंगे गंगटॉक. इसके लिए आपको ज़्यादा लंबा सफर भी नहीं करना पड़ेगा. मात्र 110 किलोमीटर लंबे इस रास्ते हो आप हंसते खेलते तीन घंटे में पूरा कर सकते हैं. अगर आप इस तरफ निकलने का प्लान करें तो एक बार मौसम की जानकारी ज़रूर ले लें क्योंकि खराब मौसम में ये रास्ता अक्सर बंद रहता है.

चंडीगढ़ टू कसोल –
हिमाचल प्रदेश का कसोल एक बेहद ही लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जो एडवेंचर के लिए भी फेमस है। प्रकृति की मनोरम और खूबसूरत नजारों से परिपूर्ण है चंडीगढ़ टू कसोल बाइकर्स के बीच भी बेहद फेमस है। चंडीगढ़ से कसोल के बीच की दूरी लगभग 273 किलोमीटर की है। फैमिली के साथ कार से रोड ट्रिप को एन्जॉय करते हुए भी जा सकते हैं।

अहमदाबाद टू रन ऑफ़ कच्छ –
रेगिस्तान और स्थानीय गांवों से होकर रन ऑफ़ कच्छ जाने का एक अलग ही मज़ा है। कहा जाता है कि अहमदाबाद से कच्छ की सड़के इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप में से एक है। अहमदाबाद टू रन ऑफ़ कच्छ रोड ट्रिप के लिए अक्टूबर और मार्च के बीच का बेस्ट समय माना जाता है। ये रोड ट्रिप लगभग 454 किलोमीटर की है।

शिलांग टू चेरापूंजी –
अगर आप नॉर्थ-ईस्ट में रोड ट्रिप के लिए निकलना चाहते हैं, तो शिलांग टू चेरापूंजी रोड ट्रिप पर निकल सकते हैं। मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण, इस रोड ट्रिप को आप जीवन में कभी भी नहीं भूलेंगे। इस ट्रिप में रिमझिम फुहारों, बादलों, पहाड़ों और झरनों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

हैदराबाद टू हम्पी –
हैदराबाद टू हम्पी दक्षिण भारत की सबसे लोकप्रिय रोड ट्रिप में से एक है। हम्पी एक ऐसी जगह है जहां कभी भी फैमिली या दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर निकल सकते हैं। हैदराबाद से हम्पी के बीच की दूरी लगभग 385 किलोमीटर की है। आपकी जानकारी के बता दें कि हम्पी घूमने जाने का बेस्ट समय अक्टूबर से फ़रवरी के बीच का माना जाता है।

कोलकाता टू दीघा –
बंगाल में मौजूद दीघा एक बेहद ही फेमस जगह है। समुद्री तट पर मौजूद होने के चलते कई लोग बाइक या कार से ही यहां घूमने के लिए निकल जाते हैं। एक परफेक्ट रोड ट्रिप का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो आपको भी इस सफ़र का जरूर मजा उठाना चाहिए। कोलकाता से दीघा के बीच की दूरी लगभग 183 किलोमीटर है।

Back to top button