x
मनोरंजन

पंकज त्रिपाठी के बहन और जीजा के एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – धनबाद के निरसा में फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी के बहनोई और उनकी बहन एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. इसमें उनके बहनोई राकेश तिवारी की मौत हो गई. हादसे में उनकी बहन सविता तिवारी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, मृतक राकेश तिवारी बंगाल में रेलवे में पोस्टेड थे और बिहार के गोपालगंज से अपनी पत्नी के साथ वापस बंगाल लौट रहे थे. इसी दौरान निरसा बाजार में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार करीब साढ़े चार बजे दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर हुई. बताया जा रहा है कि पंकज त्रिपाठी की बहन और बहनोई बिहार के गोपालगंज से पश्चिम बंगाल जा रहे थे. वहीं इस हादसे के बाद राकेश तिवारी को धनबाद के एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि एक्टर के बहन का पैर फ्रैक्चर हो गया है. फिलहाल अब वो खतरे से बाहर हैं.

तीन फीट ऊंचे डिवाइडर से टकरा गई कार

पंकज के बहनोई राजेश तिवारी चितरंजन रेल कारखाना में काम करते थे. वो शनिवार शाम पत्नी सविता तिवारी के साथ कार से गोपालगंज से चितरंजन जा रहे थे.जैसे ही वो निरसा चौक पर पहुंचे तो वहां एक आटो को बचाने के चक्कर में उन्होंने अपनी कार पर नियंत्रण खो दिया और उनकी तेज रफ्तार कार तीन फीट ऊंचे डिवाइडर से टकरा गई.इस हादसे में राजेश को सिर पर गंभीर चोट लगी थी. सूचना पाकर पहुंची निरसा थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए धनबाद SNMMCH भेज दिया. जहां इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई.

सामने आया हादसे का वीडियों

पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी अपनी पत्नी सविता तिवारी के साथ कार संख्या डब्ल्यू बी44 डी-2899 से बिहार के गोपालगंज से चितरंजन जा रहे थे. बताया जा रहा है कि वो चितरंजन रेल कारखाना में काम करते थे. हदसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि निरसा चौक पर एक ऑटो को बचाने के दौरान उन्होंने नियंत्रण खो दिया और उनकी कार तीन फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ गई.इस दौरान कार काफी तेज रफ्तार में थी. इस दुर्घटना में कार चला रहे राकेश तिवारी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और हादसे में राजेश को सिर पर गंभीर चोट लगी थी.

पंकज त्रिपाठी फ्लाइट से कोलकाता पहुंच गए

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी फ्लाइट से कोलकाता पहुंच गए हैं. इसके बाद, कोलकाता एयरपोर्ट से वे सड़क मार्ग से होते हुए धनबाद के लिए रवाना हो गए. एक्टर पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. उन्होंने काफी संघर्ष के बाद बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. उनकी गिनती हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टरों में होती है. गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में पंकज त्रिपाठी के पिता का निधन हो गया था. पंकज आखिरी बार नेटफ्लिक्स के शो ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आए थे. उन्हें ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘मिर्जापुर’, ‘क्रिमिनल जस्टिस’, ‘ओएमजी 2’, ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’, ‘स्त्री’, ‘बरेली की बर्फी’ सहित कई लोकप्रिय फिल्मों और सीरीज में काम किया है.

Back to top button