x
टेक्नोलॉजी

अब यूट्यूब पर नहीं दिखेंगी डिस्लाइक की संख्या


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – हालही में सोशल मीडिया वीडियो प्लैटफॉर्म यूट्यूब की और से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। यूट्यूब पर वीडियो को कितने लोगों ने डिसलाइक किया है, यह अब लोगों को नजर नहीं आएगा।

फ़िलहाल YouTube कंटेंट क्रिएटर्स के लिए Dislike काउंट हाइड फीचर्स पर काम कर रहा है। जिसके बाद कंपनी ने ऐलान किया है कि क्रिएटर्स के फीडबैक पर कंपनी ऐसा करने जा रही है। हालांकि डिस्कलाइक काउंट भले ही पब्लिक को नहीं दिखेगा, लेकिन क्रिएटर्स इसे देख सकेंगे। अगर कोई इस छोटे एक्स्पेरिमेंट का हिस्सा है तो उसे भी ये नया डिजाइन दिखेगा। ऐसा अगले हफ्ते से होगा। YouTube ने एक इमेज शेयर की है। इसमें YouTube वीडियो के नीचे लाइक, डिस्लाइक, शेयर, डाउनलोड और सेव का ऑप्शन दिख रहा है। ये ऑप्शन अभी भी है। हालांकि नए बदलाव में लाइक काउंट देखा जा सकता है, डिस्लाइक काउंट नहीं। बता दे की YouTube ने 2019 में डिस्लाइक को लेकर जो समस्याएं है उस पर बात करनी शुरू कर दी थी। कई ऑप्शन्स पर बात की गई जिसमें से डिस्लाइक हटाना भी एक ऑप्शन था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ है।

कंपनी ने इस बारे में ज्यादा बताते हुए कहा है कि वीडियो पोस्ट करने वालों को निशाना बनाकर किए गए हमलों से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। वीडियो अथवा सोशल मीडिया पोस्ट पर लाइक और डिसलाइक की संख्या को लेकर आलोचक पहले भी बोलते रहे है। इन आंकड़ों का स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसीलिए कुछ देशों में फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी लोगों को यह फीचर बंद करने का विकल्प दे रखा है। गूगल के वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब पर दर्शक अब भी किसी वीडियो को डिसलाइक तो कर पाएंगे लेकिन उन्हें ये नजर नहीं आएगा कि बाकी कितने लोगों ने उसे डिसलाइक किया है।

यूट्यूब ने कहा कि छोटे या नए रचनाकारों ने शिकायत की थी कि लोग उनके वीडियो पर डिसलाइक की संख्या बढ़ाकर जानबूझकर उन्हें निशाना बना रहे है। ऑनलाइन यातनाओं के बढ़ते मामले डिजिटल सुरक्षा सलाहकार कंपनी ‘सिक्यॉरिटी’ के मुताबिक ऑनलाइन परेशान किए जाने के तरीकों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल बुरी टिप्पणियों का होता है। 18 वर्ष की आयु तक पहुंचने से पहले 70 प्रतिशत लोग ऑनलाइन यातना झेल चुके होते है। डिस्लाइक काउंट हाइड होना अच्छा और बुरा होनों ही है। क्योंकि YouTube पर ‘कूड़ा’ कंटेंट भी भारी मात्रा में है। नफरत से भरे और अशलील कंटेंट भी काफी हैं ऐसे में डिस्लाइक काउंट हटाना उनके लिए अच्छा होगा, लेकिन यहां यूजर्स के लिए ये खराब होगा।

Back to top button