x
भारत

NHAI में निकली बंपर भर्ती, जल्द करे आवेदन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में नौकरी करने को उत्सुक उमीदवार के लिए यह सुनेहरा मौका है। NHAI में आप अपना बेहतरीन करियर बना सकते है। हालही में NHAI ने डिप्टी मैनेजर (तकनीकी) के पदों के लिए भर्ती जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार nhai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लाई करने की अंतिम तिथि तिथि 29 नवंबर 2021 है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://vacancy.nhai.org/vacancy/DMApplicationForm.aspx पर क्लिक करके भी इन पदों (NHAI Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते है। साथ ही इस लिंक https://nhai.gov.in/nhai/sites/default/files के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (NHAI Recruitment 2021) भी देख सकते है। इस भर्ती (NHAI Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत 41 पदों को भरा जाएगा।

वेतनमान :
लेवल-10, 7वां वेतनमान
पूर्व-संशोधित: वेतन बैंड -3 [(रु। 15,600-39,100 / -) + रु. 5400 / – का ग्रेड वेतन) केंद्रीय डीए के साथ दिया जाएगा।

रिक्ति का विवरण :
डिप्टी मैनेजर (तकनीकी) – 41 पद
UR – 18
ST – 6
OBC (NCL) केंद्रीय सूची केवल – 4
EWS – 10

आवेदन फीस :
General and OBC (NCL) – 500 रुपये
EWS – 300 रुपये
SC, ST और दिव्यांग – कोई फीस नहीं

आयु सीमा :
उम्मीदवारों की आयुसीमा 30 वर्ष (सरकार के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट) होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया :
चयन सिविल इंजीनियरिंग डिसीप्लीन में GATE 2021 स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

योग्यता :
कॉमर्स ग्रेजुएट या CA या फाइनेंस में MBA रेगुलर कोर्स से एवं फाइनेंशियल अकाउंटिंग या बजटिंग या इंटरनल ऑडिट या कॉन्ट्रेक्ट मैनेजमेंट या फंड मैनेजमेंट या डिस्बर्समेंट में चार साल का अनुभव।

Back to top button