x
भारत

Delhi में AQI घटकर 382 हुआ लेकिन हवा अब भी ‘जहरीली’


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

दिल्‍ली – दिल्‍ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है। ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण भी चिंताजनक रफ्तार से बढ़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में लोग वायु प्रदूषण की वजह से सांस लेने में परेशानी महसूस कर रहे हैं। घुटन का आलम ऐसा है कि दो कदम चलते ही सांस फूलने लगती है।

बुधवार सुबह दिल्ली-NCR में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में थोड़ा सुधार नज़र आ रहा है. मंगलवार को AQI 400 से ज्यादा था लेकिन बुधवार सुबह ये घटकर 382 पर आ गया है. हालांकि एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 382 ये भी ‘बेहद खराब’ है। पृथ्‍वी मंत्रालय के तहत आने वाली एजेंसी SAFAR ने हेल्‍थ एडवायजरी में लोगों को जहां तक हो सके, बाहर कदम न रखने की सलाह दी है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

बीते 5 दिनों में AQI की स्थिति:
05 नवंबर- 462
06 नवंबर- 437
07 नंवंबर- 428
08 नवंबर- 390
09 नवंबर- 404

Back to top button