x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अब ऐसा दिखता है फिल्म ‘तारे जमीन पर’का नन्हा ईशान अवस्थी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जिन्हें सालों तक उनके एक ही रोल से जाना जाता है। इन्ही में से एक हैं ईशान यानी दर्शील सफारी। दर्शील सफारी को हम सब ‘ईशान अवस्थी’ के नाम से जानते हैं। साल 2007 में फिल्म‘तारे जमीन पर’ से दर्शील ने अपनी पहचान बनाई थी, जो आज भी कायम है। फिल्म में दर्शील ने 8 साल के बच्चे ईशान अवस्थी का रोल प्ले किया था जिससे ‘डिस्लेक्सिया’(Dyslexia) जैसी मानसिक बीमारी होती है, जिसके चलते उस पढ़ने-लिखने में परेशानी होती है।

ईशान अवस्थी के रोल में दर्शील ने कमाल कर दिया था। दर्शील की मासूमियत, उनका भोलापन दर्शकों के दिलों में घर कर गया था। यही वजह थी कि दर्शील को उस साल कई अवॉर्ड्स मिले। जिनमें से एक था बेस्ट एक्टर क्रिटिक का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी। ‘तारें जमीं पर’ साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी, तो दर्शील सफारी को दर्शक इंडस्ट्री का उभरता सितारा कह रहे थे।

फिल्म को रिलीज हुए आज 14 साल हो चले हैं और इन सालों में दर्शील बड़े हो गए हैं। 24 साल के दर्शील अब पहले से हैंडसम हो गए हैं। उनकी एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि ये वही नन्हे ईशान हैं, जिन्हें फिल्म में पढ़ने-लिखने की समस्या थी। 24 साल के हो चुके दर्शील अब ऐसे दिखते हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आपको देखकर अब भी यही लगता है कि आप उतने ही जीनियस हैं, जितना तारे जमीन पर थे’। तो एक अन्य ने लिखा है, ‘आपको देखकर पहचान नहीं पाया’. वहीं एक ने उन्हें मनी हाइस्ट के प्रोफेसर और निक जोनस का मिक्सचर बता दिया है. क्या आपको दर्शील पहचान में आए? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

बीते कुछ सालों में दर्शिल ने कई म्यूज़िक वीडियोज़ में काम किया है। हाल ही में उनका एक यूट्यूब शो ‘बटरफ्लाइज़’ सीज़न 2 रिलीज़ हुआ है। इसके अलावा दर्शील ने सुष्मिता सेन की बेटी रिने सेन के साथ एक शॉर्ट फिल्म ‘ड्रामायम’ में भी काम किया है। डेब्यू फिल्म के लिए ही बेस्ट एक्टर क्रिटिक का अवॉर्ड जीतने वाले दर्शील के पास अब किसी भी बड़ी हिन्दी फिल्म का ऑफर नहीं है। दर्शील सोशल मीडिया पर तो ज़रुर हैं, लेकिन उस पर कुछ खास एक्टिव भी नहीं है। आज भी दर्शक दर्शील को एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर याद रखते हैं, जिसने ‘तारे जमीं पर’ पर अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया था।

Back to top button