x
ट्रेंडिंग

Twitter पर अचानक ट्रेंड हुआ Earthquake, तौलिये में दिखीं लड़कियां


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सोशल मीडिया पर अचानक Earthquake ट्रेंड करने लगा है। इस बीच कुछ अजीबोगरीब टॉपिक या अटपटी तस्वीरें वायरल हो रही होती हैं. कुछ ऐसा ही आज सुबह देखने को मिला, जब सोमवार की तड़के सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 4.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 218 किमी दक्षिण पूर्व में था. भूकंप के झटके 16 किलोमीटर की गहराई में थे. वहीं, उसके बाद सुबह 7 बजकर 48 मिनट पर मणिपुर के उखरुल इलाके में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके आने के बाद ट्विटर पर #Earthquake वायरल हो गया. इस हैशटैग में इस बात की जानकारी तो देखने को मिली, लेकिन इसके साथ एक ऐसी तस्वीर वायरल होने लगी, जिसपर यकीन कर पाना मुमकिन नहीं हो रहा था.

वायरल होने वाली फोटो कोई आम तस्वीर नहीं है. इसमें दो लड़कियां और एक लड़का टॉवेल पहनकर सड़क के किनारे नंगे पैर खड़े हुए हैं. ट्विटर पर यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर करके लोगों को कन्फ्यूज कर दिया. यूजर्स का कहना है कि कोरिया में भूकंप के कारण लोग बाहर आकर खड़े हो गए, जिसके बाद यह तस्वीर आई. हालांकि, इस तस्वीर का भूकंप से कोई भी लेना-देना नहीं है. यह एक पुरानी तस्वीर है, जोकि वियतनाम के हनोई की है. यूट्यूब चैनल के लिए एक होटल के बाहर वीडियो बनाते वक्त इस तस्वीर को कैप्चर किया गया था, जिसे लोगों ने गलत मतलब के लिए सोशल मीडिया पर यूज किया.

Back to top button