x
खेल

केवल 29 हजार में खरीदें Hero का ये शानदार स्कूटर, अच्छा ऑफर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एक अच्छा बजट में Hero Maestro स्कूटर आपके लिए बेस्ट है. Hero Maestro स्कूटर का डिजाइन शानदार है. Hero Maestro स्कूटर अपनी शुरुआती कीमत 85 हजार के साथ (शोरूम में) लिस्टेड है. लेकिन हम आपको ऐसे गजब के ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप इस स्कूटर को मात्र 29 हजार में खरीद सकते हैं.

Hero Maestro सफेद रंग का स्कूटर है. Hero Maestro की डील और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानिए. Hero Maestro स्कूटर का इंजन 109 सीसी का है. Hero Maestro पेट्रोल ईंधन पर काम करता है. Hero Maestro का माइलेज भी काफी अच्छा होता है. ये 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. Hero Maestro स्कूटर साढ़े 7 हजार आरपीएम पर 8.20 बीएचपी पावर जेनरेट करने सक्षम है. Hero Maestro स्कूटर साढ़े 5 हजार आरपीएम पर 9.10 एनएम टार्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. Hero Maestro स्कूटर में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम है.

Hero Maestro का ये स्कूटर बाइक्स 24 पर लिस्टेट है. Hero Maestro का ये स्कूटर साल 2014 का मॉडल है. ये दिल्ली के DL-05 आरटीओ (RTO) में रजिस्टर्ड है. Hero Maestro स्कूटर के साथ डुप्लीकेट चाबी नहीं दी गई है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसकी आरसी ओरिजनल है.बाइक्स 24 वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Hero Maestro सेकेंड हैंड स्कूटर की कीमत मात्र 29 हजार रुपये है. इस स्कूटर पर मनी बैक की गारंटी और 12 महीने की वारंटी है. हालांकि इनमें कुछ शर्ते भी हैं जो आपके लिए जान लेना जरूरी हैं. जब भी आप कोई सेकेंड हैंड सामान खरीदें तो उसके बारे में दी गई जानकारी जरूर पढ़ लें.

Back to top button