
मुंबई – साहिल सलाथिया (Sahil Salathia) पिछले काफी समय से एक अहम चेहरा बने हुए हैं. पानीपत में किरदार निभाने के बाद वेब सीरीज ‘पौरुषपुर में भी उनकी अदाकारी को सराहा गया. लेकिन इन सबसे ज्यादा उन्हें उनके अजीब फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. इनका फैशन सेंस रणवीर सिंह से भी ज्यादा अजीब माना जाता है.
साहिल एक उभरते कलाकार हैं और कई प्रोजेक्ट्स में वो नजर आ चुके हैं. लेकिन वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अजीबोगरीब फैशन सेंस की वजह से जाने जाते हैं. साहिल को अक्सर स्कर्ट पहन कर फोटोशूट करवाते हुए देखा गया है. अपने इसी अजीबोगरीब फोटोशूट के कारण वो सुर्खियों में अक्सर आते हैं. साहिल (Sahil Salathia) भले ही एक एक्टर हों लेकिन एक्टर होने के साथ-साथ वो एक मॉडल भी हैं और उन्हें अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है. साहिल सलाथिया की तस्वीरें एक से बढ़कर एक हैं.
अजीबोगरीब फैशन सेंस की बात की जाए तो रणवीर सिंह का नंबर सबसे पहले आता है लेकिन साहिल सलाथिया (Sahil Salathia) के इंस्टाग्राम पर अगर आप नजर डालेंगे तो आप पाएंगे कि वो रणवीर को कड़ी टक्कर देते हैं. साहिल सलाथिया ने फिल्म ‘पानीपत’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, उन्होंने फिल्म में शमशेर बहादुर का किरदार निभाया था.