मुंबई – अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) रिलीज हो चुकी हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म का एक गाना टिप- टिप बरसा पानी (Tip Tip Song Out) आज रिलीज हुआ है. दरअसल ये सॉन्ग मोहरा फिल्म का है, जिसमें रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अक्षय (Akshay Kumar) थे. इस सॉन्ग का ये रीमेक है और इस बार गाने में कैटरीना (Katrina Kaif) हैं. सिल्वर कलर की शिमरी साड़ी में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही है.
टिप- टिप बरसा पानी (Tip Tip Song Out) में कैटरीना और अक्षय के बीच जबदस्त केमिस्ट्री दिख रही हैं. कैटरीना अपने शानदार डांस मूव्स से फैंस को क्रेजी कर रही है. गाने में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ (Akshay Kumar Katrina Kaif Song) की सिजलिंग केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने में कैटरीना कैफ साड़ी में बारिश भीगते हुए डांस कर रही हैं. गाने में अक्षय कुमार ऑल ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं, जबकि कैटरीना शाइनिंग साड़ी पहने पानी में आग लगा रही हैं.
अक्षय कुमार ने इस गाने को शेयर करते हुए लिखा,”सूर्यवंशी का टिप टिप सॉन्ग लॉन्च हो गया है.” इसका म्यूजिक विजु शाह ने कंपोज किया है और तनिष्क बागची ने इसे रिक्रिएट किया है. इसके बोल आनंद बक्शी और तनिष्क बागची ने लिखे हैं. इसे उदित नारायण और अल्का यागनिक ने गाया है. बता दें ये गाना फिल्म रिलीज होने के एक दिन बाद लॉन्च हुआ है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi Songs) का ये चौथा गाना है, इससे पहले ‘नजा’ और ‘मेरे यारा’ सॉन्ग लॉन्च हुआ था, जबकि ‘मेरे यारा’ में एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसमें अक्षय-कैटरीना के बीच रोमांस देखने को मिला. दोनों इसमें एक क्यूट कपल की तरह दिखे.