x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘सूर्यवंशी’ ने पहले दिन किया इतने करोड़ का बिजनेस, खूब पसंद कर रहे फैंस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर ‘सूर्यवंशी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज होने में काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है. लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर खुलने के बाद रिलीज होने वाली ‘सूर्यवंशी’ बड़ी फिल्म है. सूर्यवंशी को महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में अच्छा रिस्पांस मिला है. बड़ी संख्या में ऑडियंस ने सिनेमाघरों का रुख किया है.

अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 66 देशों में 1300 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इन देशों में उत्तरी अमरिका, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, जापान और चीन जैसे कई अन्य देश शामिल हैं. ये एक रिकॉर्ड है. ‘सूर्यवंशी’ भारत में 4 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इसके लिए मेकर्स ने देश के तीन बड़े मल्टीप्लेक्स- पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपॉलिस से रिवेन्यू शेयरिंग की डील के बाद फिल्म रिलीज की है.

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सूर्यवंशी’ ने पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26 करोड़ रुपये का किया. फिल्म एनालिस्ट कोमल नाहटा ने भी कहा था कि फिल्म पहले दिन 25 करोड़ रुपयेसे ज्यादा का बिजनेस करेगी. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘सूर्यवंशी’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कहा, ‘यह एक बेहतरीन शुरुआत है. महाराष्ट्र में 50 प्रतिशत ऑक्यूसपेंसी अब भी लागू है, जहां फिल्म बिजनेस का बहुत बड़ा हिस्सा है. इस राज्य से फिल्म इंडस्ट्री को 35-40 से प्रतिशत बिजनेस होता है.’ वहीं, कोमल नाहटा का कहना है कि महाराष्ट्र, गोवा, बिहार, झारखंड और हरियाणा में अब भी 50 प्रतिशत सीटिंग क्षमता है.

Back to top button