Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘सिंघम 3’ में फिर नजर आएंगे अजय देवगन, कहानी पाकिस्तानी आतंकियों पर

नई दिल्ली – रोहित शेट्टी अजय देवगन के साथ ‘सिंघम 3’ बनाने की तैयारी कर ली है। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और इसकी रिलीज डेट भी तय कर ली गई है। अगर सब कुछ ठीक होता है तो फिल्म को 2023 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि फिल्म में इस बार सिंघम की भिडंत पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से होने वाली है।

फिल्म कश्मीर में भी शूट की जाएगी। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग दिल्ली में भी की जाएगी। कहा जा रहा है कि अगले साल सितंबर या अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। जल्द ही इस रोहित शेट्टी ‘सिंघम 3’ की ऑफिशल घोषणा कर देंगे। ‘सिंघम 3’ में ‘सूर्यवंशी’ की तरह ही अक्षय कुमार और रणवीर सिंह मेहमान भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘सिंघम 3’ की शूटिंग से पहले रोहित को अपनी कॉमिडी फिल्म ‘सर्कस’ पूरी करनी है जिसमें रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आएंगे।

बता दें कि रोहित शेट्टी इससे पहले 2 पार्ट में सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी का डायरेक्शन कर चुके हैं। यह इस कड़ी की पांचली फिल्म होगी।

Back to top button