Close
खेलवर्ल्ड कप

शुभमन गिल ने कहा- ‘प्यार में मत पड़ो’, फैन्स बोले- लगता है ब्रेकअप हो गया

नई दिल्ली – भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. शुभमन ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और मैसेज फैन्स को दिया. स्टार बल्लेबाज के इस संदेश के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर शुभमन गिल के ब्रेकअप का अंदाजा लगा रहे हैं. हालांकि, शुभमन ने आजतक कभी भी अपनी लव लाइफ या रिलेशनशिप को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है.

दरअसल, पिछले काफी वक्त से शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैली हुई थीं. सारा इंस्टाग्राम पर शुभमन गिल और उनकी बहनों को फॉलो करती है. सारा और शुभमन अक्सर एक-दूसरे के इंस्टाग्राम को लाइक भी करते हैं और कमेंट भी करते हैं.

शुभमन गिल ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर जवाब देते हुए कहा था, ”ओह हां, मैं फिलहाल सिंगल ही हूं. साथ ही भविष्य में भी मैं इस विषय पर कोई विचार नहीं कर रहा और न ही अभी कोई प्लान है. अब शुभमन गिल ने फिर से कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद उनके रिलेशनशिप को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, शुभमन गिल ने तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ‘ Sigma rule no.1’ शुभमन गिल का ये रूल उनकी टीशर्ट पर लिखा है. गिल की टीशर्ट पर लिखा है- ‘परियों के प्यार में मत पड़ो.’

शुभमन गिल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है और यूजर्स जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”शहर में ढिढोंरा पिटवा दो मामा गिल का ब्रेकअप हो गया है.” इसके साथ ही फैन्स एक बार फिर से सारा और शुभमन का नाम जोड़ रहे हैं.

Back to top button