x
लाइफस्टाइल

चश्मा पहनने से नाक पर पड़ गए गहरे निशान को हटाने की घरेलु टिप्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आज के समय में आपके आस-पास मौजूद रहने वाले जयादातर हर इंसान की आंख पर आपको चश्मा दिखेगा। इनमें आपके बॉस से लेकर आपके दोस्त भी शामिल हो सकते है। लैपटॉप और कम्प्यूटर पर ज्यादा समय करते समय चश्मे को बहुत लोग पहनते है।

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में जिस तरह से हर कोई काम में बिजी है, इसका असर सबसे बुरा आंखों पर पड़ रहा है। वक्त से पहले ही आजकल आंखे कमजोर हो रही है, जबकि कुछ लोगों की आंखें शुरू से ही कमजोर हो जाती है, जिससे उनको दूर या पास की चीजों को साफ-साफ देखने में दिक्कत होती है। लगातार चश्मा पहने रहने के कारण जहां पर चश्मे का नोज स्टैंड रुकता है, वहां निशान पड़ जाता है। दरअसल ज्यादा देर तक त्वचा पर दबाव होने के कारण नीचे हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स देने जा रहे है, जिसे अपनाकर आप चश्में पहनने के कारण नाक पर बनने वाले निशान को हटा सकते है। आप कोई लोशन या क्रीम लगाने से बचें वरना त्वचा और डार्क हो सकती है।

आलू का रस :
आलू के रस का उपयोग करके भी आप चश्मे के निशान से छुटकारा पा सकते है। कच्ची आलू को घिस कर इसका रस निकाल लें। आलू में ब्लीचिंग का प्रभाव पाया जाता है। जिसके कारण यह नाक पर चश्मे के कारण बने हुए निशान को हटाता है।

एलोवेरा जेल :
जिस जगह पर निशान पड़ गए हों, वहां, एलोवेरा जेल को उगलियों पर लेकर हल्के हाथों से मालिश करें। आप करीब 10 मिनट तक ऐसा करने के बाद थोड़ी देर यूं ही सूखने दें। एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग और एंटी-एजिंग गुण पाए जाने के कारण यह नाक पर बनने वाले निशान को कुछ दिनों में गायब कर देगा।

शहद :
शहद का उपयोग करके भी चश्मे के निशान को गायब किया जा सकता है। एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुण होने के कारण यह त्वचा पर पड़ने वाले निशान को दूर करने में मदद करता है।

खीरे का रस :
खीरा का इस्तेमाल स्किन की कई समस्याओं को दूर करता है। फेस आदि के लिए खीरा काफी लाभदायक होता है। ये फेस की गंदगी को भी साफ करता है। खीरे के रस को चश्मे के कारण हुए निशान पर लगाकर छोड़ दें। इसके साथ ही खीरे के टुकड़े से निशान वाली जगह पर हल्के हाथों से मशाज करें। आप 1 चम्मच खीरे के रस में एक-एक चम्मच आलू और टमाटर का रस मिलाएं इसके बाद इस पूरे मिश्रण को हल्के हाथों से निशान पर अप्लाई करें। थोड़ी देर सूखने दें फिर पानी से चेहरा साफ कर लें।

ताजे संतरे के छिलके :
ताजे संतरे के छिलके का उपयोग करके भी चश्मे के कारण पड़ने वाले निशान को दूर किया जा सकता है। संतरे के छिलके को पीसकर इसमें हल्का सा दूध मिला लें और निशान वाली जगह पर हल्के हाथों मालिश करें। एंटीसेप्टिक और हीलिंग का गुण होने के कारण यह नाक पर पड़ने वाले निशान को गायब कर सकता है।

बादाम पेस्ट :
बादाम स्किन प्रोडक्ट्स में खूब प्रयोग किया जाता है, क्योंकि इसमें विटामिन ई होता है। विटामिन ई त्वचा को पोषण देता है। ऐसे में आप भी 2-3 बादाम को पानी में भिगोकर रख दें इसके बाद अलगे दिन इनको पीस पर पेस्ट बना लें और इसमें गुलाबजल, नींबू का रस, शहद मिलाकर नाक और पूरे चेहरे पर अप्लाई करें। करीब आधा घंटा लगा रहने देने के बाद इसको धो लें। आप वैसे बादाम के तेल की मालिश भी निशान पर कर सकते है।

Back to top button