Close
बिजनेसभारत

Indian Railways Timetable : आज से बदला ट्रेनों का टाइम टेबल, देखें ट्रेन नंबर, रूट्स और अन्य जानकारी

नई दिल्ली – भारत में कई लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। त्योहारी सीजन (Festive Season) के दौरान ट्रेनों से यात्रियों का आना-जाना और भी बढ़ जाता है। इस हफ्ते दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार है। छठ पूजा (Chhath Puja) और भाई दूज भी ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में ट्रेनों में लोगों की भीड़ भी काफी बढ़ जाती है। इस बीच भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है। आज से ट्रेनों के परिचालन को लेकर नई समय सारिणी लागू होगी।

पश्चिम रेलवे की जिन ट्रेनों में गैर-मानसून समय लागू किया गया है, वे निम्नलिखित हैं-

गाड़ी संख्या रूट
09331/09332 कोचुवेली-इंदौर-कोचुवेली (साप्ताहिक) विशेष
09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली-पोरबंदर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
09578/09577 जामनगर-तिरूनेलवेली-जामनगर (द्वि-साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
09424/09423 गांधीधाम-तिरुनेलवेली-गांधीधाम (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
09260/09259 भावनगर-कोचुवेली-भावनगर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल
02908/02907 हापा-मडगांव-हापा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस विशेष

इसके अलावा यात्रियों की मांग के मुताबिक, गाड़ी संख्या 09487 महेसाणा-वीरमगाम पैसेंजर स्पेशल (Mahesana – Viramgam Passenger Special) के समय में भी बदलाव किया गया है। यह अब महेसाणा से 09.20 बजे नहीं, बल्कि 08.55 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह यह 10.50 बजे के बजाय 10.20 बजे विरमगाम पहुंचेगी।

ये बदलाव पहले से ही तय कर लिए गए थे। यह टाइम टेवल 1 अक्टूबर को बदलने वाला था, लेकिन किसी वजह से इसे आगे बढ़ाकर 1 नवंबर कर दिया गया। इस बदलाव में 13 हजार यात्री ट्रेन और 7 हजार मालगाड़ी शामिल किया गया है। इसमें करीब 30 राजधानी ट्रेनों के नाम भी शामिल हैं।

सुखद एवं आरामदायक यात्रा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को एक सलाह दी है। हाल ही में रेल मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा था कि, ‘जिम्मेदार रेल यात्री बनें! सुखद एवं आरामदायक यात्रा के लिए सीमित सामान लेकर ही यात्रा करें। इससे ट्रेन के अन्य सहयात्रियों को परेशानी नहीं होगी। ज्यादा सामान होने पर उसे लगेज यान में बुक कराकर ही भेजें।’

Back to top button