x
कोरोनाभारत

पिछले 24 घंटों में देश में दर्ज हुए कोरोना के 12,514 नए मामले


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर फ़िलहाल ना के बराबर है। हाल में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। फ़िलहाल वैश्विक महामारी कोरोना के दो साल पुरे होने वाले है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 251 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते जान गई है। अब तक 4,58,437 लोग घातक वायरस के प्रकोप के चलते जान गंवा चुके है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 12,514 नए COVID19 केस दर्ज किए गए, जो कल की तुलना में 2.46 प्रतिशत कम हैं. रविवार को 12,830 केस रिपोर्ट हुए थे। देश में रिकवरी रेट 98.20 फीसदी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 12,718 मरीज कोरोना से ठीक हुए है जबकि अब तक कुल 3,36,68,560 लोग स्वस्थ हुए है।

कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या अब 3,42,85,814 हो गई है। अब तक 4,58,437 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,514 नए मामलों और 251 मौतों में केरल से सामने आए 7,167 नए मामले और 14 मौतें शामिल है। एक्विट केस कुल मामलों का 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। यह 248 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 8,81,379 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 60,92,01,294 हो गया है। अब तक लोगों को कोरोना वैक्सीन की 106.3 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है, जिसमें बीते 24 घंटे में दिए गए 12,77,542 डोज भी शामिल है।

Back to top button