x
खेलवर्ल्ड कप

इस फैसले के लिए विराट कोहली को माफ नहीं करेंगे भारतीय क्रिकेट फैंस!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

दुबई – टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया(Team India) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. रविवार को सुपर 12 स्टेज के मैच में न्यूजीलैंड ने उसे 8 विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. इससे पहले 24 अक्टूबर को टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी.

वैसे तो न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान कोहली और बाकी भारतीय खिलाड़ियों से कई गलतियां हुईं, लेकिन एक फैसला ऐसा था जिसके लिए फैंस उनको माफ नहीं करेंगे। इस मैच में कप्तान विराट कोहली एक बार फिर टॉस हारे और विरोधी कप्तान ने उनको बल्लेबाजी करने का न्योता थमा दिया। चलिए टॉस तो कप्तान के हाथों में नहीं है लेकिन टीम संयोजन जरूर है। इतने बड़े मैच में कप्तान कोहली ने सलामी जोड़ी को बदलने का फैसला ले लिया और उस बल्लेबाज को नीचे खिसका दिया जो बेशक कुछ मैचों से ना चला हो, लेकिन उसका बल्ला बड़े मैचों में विरोधियों को ध्वस्त करने के लिए जाना जाता है। हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा की।

कप्तान कोहली ने इस ‘करो या मरो’ वाले मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन से पारी शुरू कराने का फैसला किया। ईशान किशन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव ना के बराबर है और इतने बड़े मैच में उनका दबाव में आना तय था। हुआ भी वही, शुरुआत में कई डॉट गेंदे खेलीं और एक चौका जड़कर पवेलियन लौट गए। ईशान ने 7 गेंदें बेकार कर दीं। वो आउट हुए, तो कुछ ही देर बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए रोहित शर्मा (14) और उनके पीछे-पीछे केएल राहुल (18) भी पवेलियन लौट गए। उम्मीद थी कि कप्तान साहब अपने इस फैसले की जिम्मेदारी लेते हुए पारी को संभालेंगे लेकिन वो खुद भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। आलम ये रहा कि 48 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे और वहीं से हार की दिशा तय हो गई थी।

गौरतलब है कि विराट कोहली कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद मीडिया से मुखातिब हुए एक सवाल पर नाराज हो गए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया था कि क्या रोहित शर्मा को हटाकर वो ईशांत शर्मा को मौका देंगे? इस सवाल पर विराट नाराज हो गए और पत्रकार पर ही सवाल उठा डाले थे कि क्या वो रोहित को टीम से बाहर करने की ओर इशारा कर रहे हैं। खैर, कप्तान ने रोहित को बाहर तो नहीं किया लेकिन उनको उनकी जगह से हटाया और ईशान किशन को उनकी जगह उतार दिया। ये किसी भी स्थापित ओपनर के लिए टीम से बाहर करने जैसा ही साबित हुआ।

Back to top button