x
ट्रेंडिंग

लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, फिर…


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पिता की मौत पर ताबूत के सामने सेक्सी ड्रेस पहनकर फोटो खिंचवाने वाली बेटी सुर्खियों में है। फ्लोरिडा (Florida) की रहने वाली है। ताबूत (coffin) के सामने खिंचवाई फोटो वायरल (viral photo) हुई तो लोगों ने तमाम तरह की प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने कहा कि इसमें क्या बुरा है। वहीं कुछ ने कहा कि आखिर एक बेटी ऐसा कैसे कर सकती है।

वहीं फोटो खिंचाने वाली लड़की ने कमेंट करने वालों को जवाब दिया और कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया। अगर आज उसके पिता जिंदा होते तो उसपर प्राउड करते। दरअसल, जिस लड़की ने फोटो खिंचवाया वह एक मॉडल है। 20 साल की जेने रिवेरा (Jayne Rivera) सुर्खियों में है। वजह, उसने ब्लैक सेक्सी ड्रेस पहनकर अपने पिता के ताबूत के सामने पोज दे देकर खूब फोटो खिंचवाईं। तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दिख रहा है कि मृत पिता उसके पीछे दिखाई दे रहे हैं।

तस्वीर को शेयर करते हुए लड़की ने हैशटैग #dadless #veteran #ptsd #funeral #neverforgotten के साथ फोटो शेयर की। तस्वीरें तेजी से रेडिट और ट्विटर पर वायरल हो गईं। आलोचकों ने लड़की के फोटो खिंचवाने को शर्मनाक बताते हुए सुर्खियां बटोरनेव वाली कहा। हालांकि रिवेरा ने एनबीसी न्यूज से कहा कि मैंने जो पोस्ट किया उसमें कुछ भी गलत नहीं था। मैं उस पर कायम हूं।

रिवेरा ने कहा कि उसके पिता हर बार उसके करियर का सपोर्ट करते थे। उनके पिता जोस एंटोनियो रिवेरा का 11 अक्टूबर को 56 साल की उम्र में निधन हो गया। एक रेडिट यूजर ने लिखा, मूल कैप्शन में #rip #papi #dadless #veteran #ptsd #funeral #neverforgotten था, लेकिन बाद में हैशटैग #dadless हटा लिया गया। सोशल मीडिया पर रिवेरा की जमकर आलोचना की जा रही है। रिवेरा ने सबका जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने एक अच्छी सोच के साथ तस्वीरें लीं। अगर आज पिता जी जिंदा होते तो वह भी इसकी मंजूरी देते। मेरे काम की तारीफ करते। हर कोई अपने तरीके से ऐसी विपदा से निपटता है। ये मेरा तरीका है।

रिवेरा ने कहा, मैंने ऐसे माना जैसे मेरे पिता मेरे ठीक बगल में हो। आठ साल से वे सोशल मीडिया पर हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पिता के साथ कई तस्वीरें शेयर की है। ऐसे में उनके निधन के बाद भी उनकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर डालना उचित था। कई लोगों ने कहा, भले ही उसने तस्वीरों में पोज न दिया हो, फिर भी लोगों को ध्यान खींचने के लिए ये तस्वीरें ली गईं। लोगों ने उनके कपड़े पर भी कमेंट्स किए। इस मौके पर ऐसे कपड़े पहनना बहुत खराब है।

Back to top button