x
बिजनेस

Renault के इन कारों में मिल रही 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउँट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इस दीपावली अगर आप नई कार लेने की सोच रहे हैं तो कुछ गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट का ऑप्शन आपके लिए उपलब्ध है। जिसमें रेनो कंपनी के कई कार शामिल है। जिसमें 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउँट दिया जा रहा है।

Renault Kwid –
एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में रेनो क्विड पर सबसे ज्यादा 1.05 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। लेकिन ये छूट केवल इसके 1 लीटर इंजन पर ही मिलेगी। इसके 800 सीसी वाले इंजन पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। क्विड पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 65 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस, 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट, और 10 हजार रुपये का स्कैपेज एक्सचेंज बेनिफिट मिलेगा। क्विड की एक्स-शोरूम कीमत 4.06 लाख रुपये से 5.59 लाख रुपये तक है।

Renault Kiger –
रेनो ने इसी साल फरवरी में अपनी ये एसयूवी लॉन्च की थी। इस पर 1.05 लाख रुपये तक के कुल ऑफर्स या छूट मिल रही है। कंपनी इस पर कोई कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस नहीं दे रही है। लेकिन चुनिंदा ग्राहक 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट (5000 रुपये का रुरल बोनस) और मौजूदा रेनो ग्राहकों के लिए 95,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹5.64 लाख रुपये से 10.09 लाख रुपये तक है।

Renault Triber –
सबकॉम्पैक्ट 7-सीटर एमपीवी ट्राइबर पर कंपनी 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउँट ऑफर कर रही है। इसमें 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 75000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 10 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 10 हजार रुपये का स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है। रेनो ट्राइबर की एक्स-शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये से 7.95 लाख रुपये के बीच है।

Renault Duster –
रेनो कंपनी इस एसयूवी पर 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और इतना ही एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं 1.1. लाख रुपये का लॉयल्टी बोनस, 30 हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनिफिट मिल रहा है। कुल मिला कर इस पर 2.4 लाख रुपये तक की छूट उपलब्ध है। डस्टर की एक्स-शोरूम कीमत 9.86 लाख रुपये से लेकर 14.25 लाख रुपये के बीच है।

Back to top button