x
विश्व

बिल गेट्स को मिला बर्थडे गिफ्ट, माइक्रोसॉफ्ट बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft Corp’s) के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) आज 66 साल के हो गए. बिल गेट्स को उनके जन्मदिन पर शानदार उपहार मिला है. उनकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. शेयर में तेजी से Microsoft दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) से आगे निकल गई.

क्लाउड कंप्यूटिंग कारोबार में बढ़ोतरी के चलते जुलाई-सितंबर तिमाही में माइक्रोसॉफ्ट का मुनाफा 24 फीसदी बढ़ा. उसका तिमाही मुनाफा 17.2 अरब अमेरिकी डॉलर या प्रति शेयर 2.27 अमेरिकी डॉलर रहा. कोरोना वायरस महामारी के दौरान घर से काम करने का चलन बढ़ा और इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर और क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाओं की मांग भी बढ़ी.

Azure क्लाउट कंप्यूटिंग बिजनेस में मजबूत ग्रोथ से बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट का शेयर 4.2 फीसदी बढ़कर 323.17 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया. शेयर में तेजी से कंपनी का मार्केट कैप उछलकर 2.426 ट्रिलियन डॉलर हो गया. 2010 में Apple दुनिया की सबसे बड़ी के रूप में Microsoft को पछाड़ दिया था. iPhone ने जबरदस्त बिक्री ने एप्पल को दुनिया की प्रमुख उपभोक्ता प्रौद्योगिकी कंपनी बना दिया.

बिल गेट्स

बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर, 1955 को वॉशिंगटन में जन्मे हुआ था. उन्होंने वर्ष 1975 में पॉल एलन के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी. अब दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. 32 साल पूरे होने के पहले ही 1987 में उनका नाम अरबपतियों की फोर्ब्स की सूची में आ गया और कई साल तक वह इस सूची में पहले स्थान पर रहे.

फिलहाल, गेट्स के दुनिया की सबसे अमीरों की सूची में चौथ स्थान पर हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 135 अरब डॉलर है. उनकी दौलत में 63 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. जबकि साल 2021 में उनकी दौलत 2.99 अरब डॉलर बढ़ी.बेशुमार दौलत के बावजूद बेहद सामान्य और सहज जीवन बिताने वाले बिल गेट्स अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा धर्मार्थ कार्यों और समाज सुधार पर खर्च करते हैं. उन्होंने दो किताबें भी लिखीं हैं, द रोड अहेड और बिजनेस @ स्पीड ऑफ़ थॉट्स.

Back to top button