Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

करीना कपूर ने फैंस को दिखाया सेल्फी में रणधीर कपूर का नया घर, आप भी देखें

मुंबई – करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में आती है. उनका स्टाइल स्टेटमेंट हर किसी को पंसद आता है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में करीना ने मां बबीता कपूर के साथ सेल्फी शेयर की है. उनकी ये फोटो फैंस को खूब पसंद आईं. एक्ट्रेस अपनी मां के साथ बैठी नजर आ रही है, इस फोटो में मां खीर खा रही है और बेटी काउच पर बैठकर सेल्फी ले रही है.

इस तस्वीर में मां – बेटी के साथ पिता रणधीर कपूर का फ्रेम फोटो भी नजर आ रहा है. करीना ने इस सेल्फी को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- जब मां खीर खा रही हैं और बेटी पोज देज रही हो. फैंस को दोनों की तस्वीर खूब पसंद आ रही है. एक यूजर ने लिखा, मैंने आपकी सेल्फी को बहुत मिस किया. दूसरे फैन ने लिखा, आप बड़ा बेटा तैमूर अली खान कहा है. इससे एक दिन पहले करीना अपने छोटे बेटे जहांगीर खान के साथ अपने पिता के घर पहुंची थी. उनकी बड़ी बेटी करिश्मा कपूर भी माता – पिता से मिलने पहुंची थी, जहां पैपराजी ने कई फोटो क्लिक की थी. बताया जा रहा है कि करीना की ये फोटो रणधीर कपूर के घर की है.

साल 1971 में रणधीर और बबीता ने शादी की थी. 1988 में ‘कल आज और कल’ फिल्म के रिलीज के बाद से दोनों अलग रहते हैं. लेकिन दोनों ने कभी तालाक नहीं लिया.

Back to top button