x
भारत

लहंगे में छुपाकर ऑस्‍ट्रेलिया भेजी जा रही थी 3 किलो ड्रग्‍स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) हैदराबाद जोन ने बड़ा खुलासा करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) भेजी जा रही करोड़ों रुपये की ड्रग्‍स (Drugs) को सीज कर लिया है. खबर है कि पकड़ी गई ड्रग्‍स में भारी मात्रा में सुडोफेड्रीन ड्रग्‍स (Pseudoephedrine Drugs) है. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक 3 किलो ड्रग्‍स को लहंगे में छुपाकर लाया गया था. लहंगे के फॉल के अंदर इस ड्रग्‍स को छुपाकर ऑस्‍ट्रेलिया भेजने की तैयारी चल रही थी.

एनसीबी की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि ड्रग पैडलर काफी मात्रा में सुडोफेड्रीन ड्रग्‍स ऑस्‍ट्रेलिया भेजने की तैयारी कर रहे हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर जब एनसीबी की टीएसयू बेंगलुरु ने चेन्नई में कंसाइनर की पहचान की तो उसमें ड्रग्‍स का पता चला. एनसीबी चेन्नई की टीम ने 2 दिनों तक लंबे समय तक कन्साइनमेंट भेजने वाले के असली पते की पहचान की और 22 अक्टूबर को चेन्नई में उसे पकड़ लिया. जांच टीम के मुताबिक पार्सल को नरसापुरम, पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश से बुक किया गया था और ऑस्ट्रेलिया के लिए भेजा जा रहा था.

बताया जाता है कि लहंगे में ड्रग्‍स को कुछ इस तरह से छुपाया गया था कि पता ही न चले की फॉल के अंदर कुछ छिपाया गया है. शुरू में तो एनसीबी की टीम को लगा कि उन्‍हें गलत जानकारी मिली है. हालांकि बाद में जब अच्‍छे से तफ्तीश की गई तो लहंगे के फॉल के बीच इन ड्रग्‍स को छुपाया गया था. इस पार्सल को नरसापुरम, पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश से बुक किया गया था और ऑस्ट्रेलिया के लिए भेजा जा रहा था.

जांच में पता चला कि ड्रग्स भेजने वालों ने फर्जी पते और दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है. हालांकि एनसीबी चेन्नई की टीम ने 2 दिनों तक लंबे समय तक कन्साइनमेंट भेजने वाले के असली पते की पहचान की और 22 अक्टूबर को चेन्नई में उसे पकड़ लिया.

Back to top button