x
विश्व

तालिबान के साथ मीटिंग करने पहुंचे पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री कुरैशी और ISI चीफ


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

काबुल – पाकिस्‍तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) गुरुवार को आईएसआई चीफ (ISI Chief) लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामीद के साथ अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि कुरैशी यहां पर तालिबान के साथ वार्ता करने के लिए आए हैं.कुरैशी के एक दिन के दौरे के बारे में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है. मंत्रालय ने बताया है कि इस यात्रा के दौरान पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी के अन्य अफगान नेताओं से मुलाकात करेगा.

तालिबान पर पाकिस्तान का दबदबा है और उसने अमेरिका के साथ उनकी शांति वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इसके परिणामस्वरूप 2020 का दोहा समझौता हुआ, पाकिस्तान पर अक्सर राष्ट्रपति अशरफ गनी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान सरकार द्वारा तालिबान को सहायता देने का आरोप लगाया जाता था, वह बार-बार इन आरोपों का खंड़न करता रहा है.

4 सितंबर को लेफ्टिनेंट जनरल हमीद अचानक काबुल पहुंचे थे. तब तालिबान सरकार बनाने को लेकर संघर्ष कर रहा था. उनकी यात्रा के तीन दिन बाद तालिबान ने एक अंतरिम सरकार की घोषणा की. तालिबान पर अक्‍सर पाकिस्‍तान का प्रभाव रहा है और उसने अमेरिका के साथ उनकी शांति वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. फरवरी 2020 में हुआ दोहा समझौता इसका ही नतीजा था. अफगानिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति अशरफ गनी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान सरकार अक्‍सर पाकिस्‍तान पर तालिबान को मदद देने का आरोप लगाया जाता था. हालांकि पाकिस्‍तान बार-बार इन आरोपों का खंड़न करता देता था.

इन सबके अलग ईरान 27 अक्‍टूबर को अफगानिस्‍तान पर एक मीटिंग का आयोजन करने वाला है. देश के विदेश मंत्रालय की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है. इस मीटिंग का आयोजन रूस की तरफ से भी हो रहा है. मीटिंग में रूस और ईरान के अलावा चीन, पाकिस्‍तान, तजाकिस्‍तान, उजबेकिस्‍तान और तुर्कमेनिस्‍तान के विदेश मंत्री शामिल होंगे. पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता सईद खातिबजदा ने इस बात का ऐलान किया है. उन्‍होंने कहा कि इस मीटिंग में उन सभी देशों को शामिल किया जा रहा है जिनके बॉर्डर अफगानिस्‍तान से लगे हैं.

अफगानिस्तान दौरे पर गया है जब हाल ही में मास्को ​चीन,पाकिस्तान,अफगानिस्तान और रूस के अधिकारियों की बैठक हुई है। अगले हफ्ते अफगानिस्तान के पड़ोसियों और रूस के विदेश मंत्रियों की बैठक तेहरान में होनी है.

Back to top button