x
विश्व

चीन में फिर से कोरोना का कहर, सैंकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल, स्‍कूल बंद और लोग हुए घरों में कैद


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

बीजिंग – चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां पूरा विश्व इस महामारी से एकजुट होकर लड़ रहा है वहीं एक बार फिर से दक्षिणी चीन में संक्रमण का प्रकोप बढ़ गया है, जिसका सीधा असर उड़ानों पर भी पड़ रहा है। चीनी प्रशासन ने दक्षिण में बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसल कर दी है। इतना ही नहीं सख्त कोरोना प्रतिबंध भी यहां पर लगाए गए हैं। बता दें कि दक्षिण चीन के शहर में लॉकडाउन भी चल रहा है क्योंकि गुआंगडोंग प्रांत (Guangdong) प्रांत में कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज हुई है।

चीन (China) में एक बार फिर कोविड-19 कहर मचा रहा है. गुरुवार को कोविड केसेज की वजह से अथॉरिटीज को स्‍कूलों को बंद करना पड़ गया और सैंकड़ों फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है, चीन में अथॉरिटीज ने नई लहर के लिए पर्यटकों के एक ग्रुप को जिम्‍मेदार ठहराया है।

चीन ने हमेशा से जीरो कोविड नीति का पालन किया है. इस वजह से उसने बॉर्डर पर सख्‍ती बरती और लॉकडाउन को कड़ाई से अपनाया, यहां तक कि जब दूसरे देश प्रतिबंधों में ढील दे रहे थे, चीन ने सख्‍त प्रतिबंध लागू कर रखे थे।

चीन में घरेलू स्‍तर पर अब तक महामारी को नियंत्रित करके रखा गया लेकिन लगातार पांचवें दिन आए नए केसेज ने अथॉरिटीज को परेशान कर दिया है, ये ज्‍यादातर केसेज उत्‍तरी और उत्‍तरी पश्चिमी प्रांत में सामने आए हैं ,अथॉरिटीज ने अब यहां पर प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है. जो नए केसेज सामने आ रहे हैं, उसके लिए उस वृद्ध दंपति को जिम्‍मेदार बताया जा रहा है जो कई पर्यटकों के ग्रुप में शामिल थे, ये दंपति शंघाई में थे और यहां से गांसू प्रांत के सियान और इन मंगोलिया में दाखिल हुए थे. कई दर्ज केसेज उनके सफर के दौरान सामने आ चुके हैं। पांच प्रांतों में ऐसे लोग मिले हैं जो इनके संपर्क में आए थे जिसमें राजधानी बीजिंग भी शामिल है।

दर्ज हुए नए मामलों में शेन्ज़ेन हवाई अड्डे पर एक रेस्तरां में काम करने वाली 21 वर्षीय वेट्रेस है। अधिकारियों के अनुसार, वह डेल्टा स्ट्रेन के संपर्क में आई थी। अधिकारियों ने महिला के करीब 110 लोगों को क्वारंटीन करने का आदेश दिया है। इसके तहत कम से कम 460 से अधिक उड़ानें रद कर दी गई हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर ज्यादातर दुकानें और रेस्टोरेंट बंद कर दिए गए हैं।

स्‍थानीय स्‍तर पर सरकारों ने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू कर दी है और पर्यटन स्‍थलों को बंद कर दिया है. इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में स्थित स्‍कूलों और सभी मनोरंजन स्‍थलों पर ताले लगा दिए गए हैं, साथ ही हाउंसिंग कंपाउंड्स पर भी लॉकडाउन लगा दिया गया है. कुछ क्षेत्रों जैसे लांझूहो में नागरिकों को जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है। सोमवार को एक नोटिस जारी किया गया था जो इनर मंगोलिया के लिए था. इसमें कहा गया था कि शहर से बाहर जाना और शहर में दाखिल होना प्रतिबंधित है, नागरिकों को भी उनके घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। बुधवार को ग्‍लोबल टाइम्‍स की तरफ से वॉर्निंग दी गई थी कि मंगोलिया में नए केसेज की वजह से कोयले के आयात पर असर पड़ेगा और सप्‍लाई चेन खासी प्रभावित हो सकती है, गुरुवार तक चीन में 13 नए घरेलू केसेज सामने आए थे, चीन के नेशनल हेल्‍थ कमीशन की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है।

Back to top button