x
भारत

पाकिस्तान की पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, पाकिस्तान से भेजी गई हथियारों की बड़ी खेप रात को बरामद की गई


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

पंजाब – त्योहारों के दिनों में पंजाब को दहलाने लिए पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से भारत भेजी असलहा की बड़ी खेप रात को काउंटर इंटेलिजेंस और बीएफएफ ने बरामद की है। इसमें 22 विदेशी पिस्टल, 44 मैगजीन, 100 कारतूस (9एमएम) एक किलो हेरोइन, 72 ग्राम अफीम शामिल है। इससे पहले भी पाकिस्तान पंजाब का माहौल खराब करने के लिए टिफिन बम ड्रोन से गिरा चुका है, लेकिन समय रहते पंजाब पुलिस ने हथियारों की इन खेपों को बरामद कर लिया था। आँकड़ों पर नजर डालें तो साल 2019 में 232.561 किलो हेरोइन पंजाब में पकड़ी गई थी। साल 2020 में यह आँकड़ा बढ़कर 506.241 किलोग्राम तक पहुँच गया। वहीं, 2021 में 31 मई तक 241.231 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी जा चुकी है।

रात को सेक्टर खेमकरण के बीओपी टीबंध के पास प्लास्टिक के बैग को बरामद किया गया। जिसकी बीएफएफ और काउंटर इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने तलाशी ली। बैग से 9एमएम मार्का के 22 विदेशो पिस्टल, 44 मैगजीन, 100 कारतूस, एक किलो हेरोइन, 72 ग्राम अफीम मिली। जिसके बाद बीएसएफ और काउंटर इंटेलिजेंस ने मिलकर तलाशी आभियान शुरू कर दिया है।

काउंटर इंटेलिजेंस के अधिकारियों को कुछ फोन नंबर मिले थे जिनकी ट्रेसिंग की गई। ट्रेसिंग दौरान कुछ नाम सामने आए जो पहले भी पाक से असलहा और नशा मंगवा चुके थे। इसके साथ पता चला कि रात को ड्रोन के माध्यम से और खेप आई हैं। इस खेप को बीएसएफ की 101 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट आशीष कपूर, काउंटर इंटेलिजेंस के 4 इंस्पेक्टर इंदरदीप सिंह की संयुक्त टीम ने बरामदगी की। सूत्रों के मुताबिक खालिस्तानी मूवमेंट को हवा देने लिए पाकिस्तान में बड़ी योजना बनाई गई है।

15 अगस्त से पहले पाकिस्‍तान ने सीमा पर फिर नापाक हरकत को अंजाम दिया था। पाकिस्तान ने ड्रोन से पंजाब में अमृतसर के बॉर्डर क्षेत्र के गाँव डालेके में दो किलो आरडीएक्‍स (RDX) से भरा टिफिन बम फेंका था। हालाँकि, गाँव वालों की मुस्तैदी के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया था। इस बम से पंजाब में स्‍वतंत्रता दिवस के दिन बड़ा धमाका करने की साजिश थी। इसके बाद से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हो गई थीं।

Back to top button