x
मनोरंजन

‘Ramayan’ के निषाद राज उर्फ चंद्रकांत पंड्या का 78 की उम्र में निधन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के पौराणिक शो ‘रामायण’ (Ramayan) के रावण यानी अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) के बाद इस शो के एक और मशहूर किरदार का निधन हो गया है. शो में निषाद राज (Nishad Raj) की भूमिका निभाने वाले चंद्रकांत पंड्या (Chandrakanth Pandya) ने आज यानी गुरुवार को अपनी आखिरी सांस ली. चंद्रकांत पंड्या 78 साल के थे और कई बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके निधन का कारण उनकी बीमारियों को बताया जा रहा है.

चंद्रकात के निधन की पुष्टि रामायण में सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया ने की है | दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट करते हुए चंद्रकांत पंड्या के निधन पर दुख व्यक्त किया | चंद्रकांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा- आपकी आत्मा को शांति मिले चंद्रकांत पंड्या, रामायण के निषाद राज | अरुण गोविल ने भी चंद्रकांत के निधन पर शोक व्यक्त किया |

चंद्रकांत गुजरात के रहने वाल थे. उनका जन्म 1 जनवरी, 1946 को राज्य के बनासकांठा में हुआ था. यहां वह भीलडी गांव में रहते थे. बिजनेसमैन से ताल्लुक रखने वाले चंद्रकांत का परिवार काफी समय पहले गुजरात से मुंबई आकर बस गया था. चंद्रकांत की पढ़ाई-लिखाई सब मुंबई में ही हुई है. इसके बाद उन्होंने छोटे मोटे रोल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने नाटकों में भी काम किया. वह रावण यानी अरविंद त्रिवेदी के साथ मिलकर थिएटर किया करते थे.

उन्होंने कई सीरियल्स के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया. उनकी पहली फिल्म गुजराती थी, जिसका टाइटल था- कडू मकरानी. इस फिल्म से उन्हें काफी पहचान मिली और वह गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए. उन्होंने करीब 100 टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था. आपको एक बात और बता दें कि चंद्रकांत बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमजद खान के खास दोस्त थे. दोनों की दोस्त कॉलेज के दिनों से थी. दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ा करते थे.

Back to top button