x
टेक्नोलॉजी

Honda की ये इलेक्ट्रिक कार जो सिंगल चार्ज पर दिल्ली से कानपुर पहुंचा देगी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने इलेक्ट्रिक कार को लेकर अपनी कमर कस ली है और वर्चुअल प्रेस कॉन्फेंस के दौरान उसने एक खास घोषणा की है. कंपनी आने वाले पांच सालों में चीन में 10 नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी. इसी के साथ कंपनी ने तीन बोल्ड और आकर्षक कॉन्सेप्ट का खुलासा किया है. ये तीनों कार अपकमिंग e:N सीरीज का हिस्सा हैं. इसमें से एक दो दरवाजे वाला कूप, एक चार दरवाजा डाटी और एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल है. Honda e: NS1 कार सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है और दिल्ली से कानपुर तक का रोड का सफर गूगल मैप्स के मुताबिक 495 किलोमीटर का है, ऐसे में यह कार दिल्ली से कानपुर का सफर सिंगल चार्ज में पूरा कर सकेगी.

होंडा के इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज जो सिर्फ चीन तक ही सीमित होगी, उसका नाम e:N सीरीज है. बताते चलते हैं कि e का मतलब फर्म के ई प्रौद्योगिकी ब्रांड की ओर इशारा करता है. वहीं, ‘N’ now and next की ओर इशारा करता है. होंडा के मुताबिक, e:N सीरीज मॉडल ईवीएस के लिए विशेष रूप से विकसित एक आर्किटेक्चर का उपयोग करेंगे.

e:N सीरीज कॉन्सेप्ट का पहला सेट e: NS 1 और e: NP 1 है. इसमें एक क्रॉसओवर है, जो येलो और ब्लैक कलर में आता है. डिजाइन की बात करें तो हमने स्लीक हेडलाइट्स के साथ आकर्षक फेस और बैक स्पोर्टी दिया गया है. यह प्रोटोटाइप उस मॉडल के समान हैं, जिसे अप्रैल में ऑटो शंघाई 2021 के दौरान प्रदर्शित किया गया था.

Honda e: NS1 कार 150 kW इलेक्ट्रिक मोटर के संग आएंगी, जो फ्रंट एक्सएल से कनेक्ट होकर उसे चलाती हैं. इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है. इस कार की बैटरी एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज देती है, जिसमें 68.8 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है.

कंपनी की तरफ से पेश की गई इन इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट एक फिक्शन फिल्म की तरह लगता है, जो वर्तमान में सड़क पर आने वाली अन्य इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में काफी अलग है. हालांकि कंपनी साल 2022 के मध्य तक होंडा के दो इलेक्ट्रिक व्हीकल को जरूर लॉन्च करेगा, जिनके नाम e:NS1 और e:NP1 हैं.

Back to top button