x
बिजनेस

‘इस’ बैंक में सिर्फ एक लाख रुपए के निवेश ने बना दिया अपने ग्राहकों को करोड़पति


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आमतौर पर लोग बैंकों में डिपॉजिट के जरिए पैसे डबल करते हैं लेकिन शेयर बाजार का मामला कुछ अलग है। स्टॉक मार्केट से अच्छी कमाई करने के लिए आपके पास शेयर बाजार की जानकारी और प्लानिंग होना जरूरी है। मार्केट में लॉग टर्म निवेश हमेशा से अच्छा माना जाता रहा है। अगर आप अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाली कंपनी के शेयर में लॉग टर्म निवेश करते है तो आपको बंपर रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

बैंकिंग सेक्टर में निवेश करने वालों के लिए HDFC बैंक अच्छा विकल्प है, जिसने निवेशकों को मालामाल बनाकर अच्छा रिटर्न दिया है। HDFC बैंक ने निवेशकों को मालामाल बनाया है। इस शेयर ने लोगों को बंपर रिटर्न दिया है। शेयर बाजार में कुछ ऐसे भी बैंक है जिन्होंने निवेशकों के निवेश को कई गुना बढ़ा दिया। जिस भी निवेशक ने बैंक के स्टॉक में एक लाख रुपए लगाए, वो आज करोड़पति बन गया है।

HDFC बैंक के स्टॉक ने पिछले 22 साल में 16950 फीसदी रिटर्न दिया है। इस बैंक के स्टॉक ने 1 लाख रुपए का निवेश करने वालों को कुछ ही सालों में अच्छा रिटर्न दे दिया है। हालांकि ये रिटर्न लॉग टर्म निवेश पर मिला है। इस शेयर का भाव सिंगल डिजिट से चार अंकों तक पहुंच चुका है। 15 अक्टूबर 1999 को HDFC बैंक का शेयर मूल्य एनएसई पर 9.82 रुपए के स्तर पर था। इसका भाव आज 1680 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है। बीते सोमवार को शेयर के भाव ने 1,724.30 रुपए के ऑल टाइम हाई लेवल को टच किया था।

पिछले 5 वर्षों में, HDFC बैंक के शेयर की कीमत लगभग 635 रुपए प्रति स्टॉक के स्तर से बढ़कर 1,724.30 रुपए हो गई है। ये करीब 170 प्रतिशत का रिटर्न दे रही है। पिछले एक साल में, HDFC बैंक के शेयर ने लगभग 1200 रुपए से 1,724.30 रुपए के स्तर को छु लिया। इस लिहाज से 40 प्रतिशत का रिटर्न दिखता है। पिछले 6 महीनों में, HDFC बैंक के शेयर की कीमत 1412 रुपए से बढ़कर 1,724.30 रुपए के स्तर पर पहुंच गई थी।

Back to top button