
नई दिल्ली – पंजाब में जारी राजनीतिक दंगल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से भी अलग होने का औपचारिक ऐलान भी कर ही दिया.
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद से ही कैप्टन कांग्रेस से अलग होने की बात कह रहे थे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया. कैप्टन अमरिंदर के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर नई पार्टी के ऐलान के बारे में बताया.
"Will soon announce the launch of my own political party to serve the interests of Punjab & its people, including our farmers," tweets Raveen Thukral, media advisor to former Punjab CM Captain Amarinder Singh pic.twitter.com/YfMbrBqgpH
— ANI (@ANI) October 19, 2021
उन्होंने कैप्टन अमरिंदर के हवाले से लिखा, ‘पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है. मैं जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करूंगा जो पंजाब, उसके लोगों और किसानों के हितों के लिए काम करेगी जो एक साल से भी ज्यादा समय से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं.’