x
ट्रेंडिंग

Video: Flipkart से ऑर्डर किया iPhone 12, बदले में मिला 5 रुपये वाला साबुन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आज की युवा मौजूदा समय में ज्यादा से ज्यादा सामान ऑनलाईन के जरिये मगाना पसंद करते है। इस ऑनलाइन शॉपिंग में कई लोग फ्रॉड का शिकार भी बन जाते है। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की अपने कोई और चीज मंगवाई हो और आपको पार्सल में कोई और ही चीज मिली हो। सोचिये अगर ऐसा होता है आपके साथ तो आप क्या करेंगे?

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी Flipkart पर हालही में Flipkart Big Billion Days Sale 2021 में कई डिवाइस पर शानदार डिस्काउंट के साथ ही ऑफर चल रहे है। फ्लिप कार्ड के इस ऑफर्स को कस्टमर गवाना नहीं चाहते है। क्योंकि इस सेल में iPhones पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है और कम कीमत में iPhones खरीदने का ऑफर भी है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए हाल ही में एक कस्टमर ने iPhones पर मिल रहे डिस्काउंट को देखते हुए सेल में iPhone 12 खरीदा। लेकिन उसे कुरियर के जरिये iPhone 12 के बदले उसे पांच रुपये वाला दो साबुन के बट्टी भेजा गया। जिसे देखकर कस्टमर के होश उड़ गये।

Flipkart के इस लापरवाही को लेकर सिमरनपाल सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उसने Flipkart सेल के तहत 53 हजार रुपये का iPhone 12 ऑर्डर किया था। आईफोन 12 आने को लेकर वह काफी उत्साहित था। जब कुरियर के जरिये उसे डिलीवरी मिली तो उन्होंने देखा कि उस डिब्बे में फोन की जगह निरमा साबुन की दो बट्टियां पैक होकर आई थीं। कई दिनों की मशक्कत और डिलीवरी वाले से बातचीत के बाद ओपन बॉक्स डिलीवरी के ऑप्शन के कारण फ्लिपकार्ट ने अपनी गलती को माना और ऑर्डर को कैन्सल करके रीफन्ड को इनीशीएट किया। और फिर कुछ दिनों में रिफन्ड के पैसे यूजर के अकाउंट में आ गए। जिसके बाद कस्टमर सिमरनपाल ने राहत की सांस ली।

Back to top button